कोलकाता। IPL 2023: खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में आज हर हालत में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराना होगा। पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी शॉ पर गाज गिर सकती है। इस सत्र में पांच मैचों में शॉ 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल है। दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
IPL 2023: LSG की जीत के बाद भी बवाल, केएल राहुल पर पीटरसन के बयान के बाद हंगामा
अगर दिल्ली हारा तो प्लेऑफ के दरबाजे बंद
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर IPL 2023 का यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे। दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी। कप्तान नितिश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेडऩे की काबिलियत है।
IPL 2023: आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में RCB के सामने पंजाब की चुनौती
पृथ्वी शॉ की खराब दिल् ली के लिए सबसे बड़ी मुसीबत
दिल्ली के लिये सबसे बुरी खबर शॉ का खराब फॉर्म रहा है। पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे हैं। उन्होंने 2021 में 479 और पिछले साल दस मैचों में 283 रन बनाये थे लेकिन IPL 2023 में तेज गेंदबाजों का वह सामना भी नहीं कर पा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में वह रन आउट हो गए जिसमें दिल्ली को 23 रन से पराजय झेलनी पड़ी। वॉर्नर के खराब फॉर्म की आलोचना भले ही हो रही है लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बीच उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा। उन्होंने पांच मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाये हैं।
IPL 2023: RR ने जीता हुआ मैच गंवाया, लेकिन अंकतालिका में अब भी शीर्ष पर
केकेआर की सफलता की कुंजी नितेश, रिंकु और रसेल के हाथ
दिल्ली के लिए ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर चल नहीं सके हैं। ऐसे में रिली रोसोयू या रोवमैन पावेल को उतारा जा सकता है। यश धुल के पास तकनीक की कमी है और वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं। IPL 2023 में दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी कमजोर है जिसकी वजह से खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाडिय़ों के विकल्प ही नहीं है। केकेआर टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लैंड के जैसन रॉय को उतारा जा सकता है। लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला मैच होगा। केकेआर की सफलता की कुंजी नितिश, रिंकू, रसेल और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म रहेगी।