Home Cricket Ipl IPL 2023: CSK और RR दोनों टीमों में दिखेगा बदलाव, ऐसी होगी...

IPL 2023: CSK और RR दोनों टीमों में दिखेगा बदलाव, ऐसी होगी संभावित प्लेइंग XI

0
IPL 2023: CSK vs RR both teams may change their squad, know the possible playing XI

चेन्नई। IPL 2023  में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है। दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई ने वापसी की है। पिछले दोनों मैच जीते हैं। धोनी ने पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था। रहाणे ने खुद को साबित किया और कमाल की फिफ्टी लगा दी।

IPL 2023: आज रचा जाएगा इतिहास, दोहरा शतक ठोकेंगे धोनी

रहाणे को मौका देंगे धोनी?

रहाणे को मोईन अली के चोट के कारण मौका मिला था। अब देखना होगा कि आज के मैच में धोनी रहाणे को मौका देते हैं कि नहीं। वहीं सीएसके सामने सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान के लिए IPL 2023  में शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल होंगे जिन्होंने टीम को लगातार बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवरों में कप्तान बटलर और भारत के युवा बल्लेबाज जायसवाल दो-दो अर्धशतक जमा चुके हैं। बटलर का स्ट्राइक रेट 180.95 और जायसवाल का 164.47 रहा है।

IPL 2023 में एक्शन-थ्रिलर और ससपेंस, हो रहे सांस थमा देने वाले मुकाबले

ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीम ने आईपीएल के पहले सीजन का फाइनल खेला था। तब भी चेन्नई के कप्तान धोनी थे और इस सीजन भी। राजस्थान के कप्तान उस समय शेन वॉर्न थे। उस सीजन के बाद राजस्थान ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है। पिछले साल ये टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी। अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो दोनों टीमों ने अभी तक कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें से 15 में चेन्नई को जीत मिली है जबकि 11 में राजस्थान जीत हासिल करने में सफल रही है। IPL 2023 में आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा।

IPL 2023: 26 दिन 6 पारियां और 4 गोल्डन डक, एक-एक रन को मोहताज SKY

IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, सिसांडा मगाला, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा,रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version