IPL 2023: जीत के बाद भी संजू सैमसन पर जुर्माना, चुकाने पड़े लाखों रुपये

0
645
IPL 2023 after winning over csk rr captain sanju Samson fined for slow over rate and violation of code of conduct
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023: एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ में हराने की खुशी और दूसरी ओर लाखों रुपये के नुकसान का दर्द। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को ये दोनों ही चीजें एक ही मैच में देखने को मिल गई। हालांकि, सीएसके को उसके गढ़ यानी चेपॉक पर हराने का जश्न तो उन्होंने मनाया। लेकिन, उसके बाद संजू सैमसन के साथ बहुत बुरा हुआ। कोई भी कप्तान ऐसा नहीं चाहता कि जीत के बाद उसके साथ ऐसा कुछ हो। लेकिन, आईपीएल में ऐसी दो -तीन घटनाएं हर सीजन घट ही जाती हैं।

IPL 2023: आज पिछली हार के सदमे से उबरने उतरेगा GT, गब्बर के भरोसे PBKS

स्लो ओवर रेट के नियमों का हुआ उल्लंघन

हम बात कर रहे हैं आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़े स्लो ओवर रेट के नियमों के उल्लंघन की, जिसमें हर साल कोई ना कोई कप्तान फंसता ही है। IPL 2023 के इस सीजन में इस नियम में उलझने वाले संजू सैमसन दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी को भी इसके लिए सजा मिल चुकी है।

IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान का हल्ला बोल, बनी नंबर-1

सीएसके को हराने की कीमत 12 लाख रुपये!

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना चेन्नई सुपर किंग्स से मैच के बाद लगा। IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स ने मैच को बेहद रोमांचक अंदाज में जीत लिया। लेकिन उसके बाद स्लो ओवर रेट को लेकर उसके कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लग गया। मतलब अगर सीधी भाषा में कहें तो सीएसके को हराने के चक्कर में उनका 12 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

IPL 2023: अंतिम गेंद पर हारी चेन्नई, Rajasthan Royals ने रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया

नुकसान के बाद भी जीत मिलती है तो अच्छा है

हालांकि, इतने नुकसान के बाद भी जीत मिलती है तो अच्छी है। और उस शानदार जीत की प्राप्ति राजस्थान रॉयल्स को हुई है। ये जीत उसके लिए टूर्नामेंट में आगे बढऩे के लिहाज अहम साबित होगी। साथ ही उसका हौंसला भी बढ़ा होगा क्योंकि उसने 15 साल बाद सीएसके को चेन्नई में हराया है। IPL 2023 के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 172 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here