IPL 2022: ऐसा रहा है Rajasthan Royal का फाइनल तक का सफर

0
628
IPL 2022 This has been the journey of Rajasthan Royal till the final, full updates sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Rajasthan Royals आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। दूसरे क्वालिफायर मुकबले में बैंगलोर को शिकस्त देकर राजस्थान ने फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में अब आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम के पास यह दूसरी बार ट्राफी जीतने का मौका है। इस सीजन में जबर्दस्त फार्म में चल रही राजस्थान से लीग की शुरूआत से पहले किसी को ऐसे खेल की उम्मीद नहीं थी। क्रिकेट विशेषज्ञ भी राजस्थान को फाइनल का दावेदार नहीं मान रहे थे। लेकिन पहले ही मैच से राजस्थान ने जो रंग दिखाए, उसने सभी के अनुमानों को ध्वस्त कर दिया।

IPL 2022: ये खिलाड़ी रहे सीजन में सुपर फ्लॉप, फ्रेंचाइजी को भी पहुंचाया नुकसान

Rajasthan Royals अब रविवार 29 मई को गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में उतरेगी। राजस्थान के इस सीजन का खेल काफी अच्छा रहा है। अपने 14 लीग मुकाबले में से टीम ने 9 जीत के साथ 18 अंक हासिल किए। अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ की टीम को मात देते हुए टीम ने क्वालीफायर-1 में जगह बनाई। लखनऊ की टीम को राजस्थान ने अपने बेहतर खेल की बदौलत तीसरे नंबर पर धकेल दिया।

IPL 2022: Rajasthan Royals ने बनाया ये रिकॉर्ड, आखिरी ओवर्स में गुजरात सबसे बेहतर

ऐसा रहा है टीम का सफर

राजस्थान ने लगातार इस सीजन अपने पहले ही मैच में हैदराबाद को हराकर धमाका किया। Rajasthan Royals ने अपने पहले ही मैच में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और हैदराबाद को 61 रनों से मात दी। इसी मैच से राजस्थान के इरादे सबसे सामने आ गए थे। दूसरे मैच में राजस्थान ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को धूल चटाई। इस मैच में भी राजस्थान ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इन दो जीत के बाद तीसरे मैच में राजस्थान को बैंगलोर ने 4 विकेट से हरा दिया। लेकिन अपने चौथे मैच में राजस्थान ने लखनउ को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की।

Rajasthan Royals: बारिश डाल सकती है गुजरात से मुकाबले में खलल, ये हैं मौसम के मिजाज

गुजरात से हार के बाद लगाई जीत की हैट्रिक

Rajasthan Royals का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ। इस मैच में गुजरात ने 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान 155 रन ही बना सकी और 37 रनों से ये मैच हार गई। ऐसे में लगने लगा था कि राजस्थान प्लेऑफ में जा पाएगी या नहीं। लेकिन गेजरात से हार के बाद राजस्थान ने फिर पलटवार किया और लगातार जीत की हैट्रिक लगाई। छठे मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से, 7वें मुकाबले में दिल्ली को 15 रनों से और 8वें मुकाबले में बैंगलोर को 29 रनों से हराकर सनसनी फैला दी। हालांकि इसके बाद लगातार दो मैचों में राजस्थान को मुंबई और कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इस दो हार के बाद Rajasthan Royals ने लगातार दो मुकाबले जीते और क्वालीफायर 1 में जगह पक्की की। आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ टीम की जीत ने उसको अंक तालिका पर दूसरा स्थान दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here