Home Cricket Ipl IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच बने Stephen Jones

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच बने Stephen Jones

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने स्टीफन जोन्स (Stephen Jones) को फ्रेंचाइजी का हाई परफोर्मेंस तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने का ऐलान किया है। वेल्स के 48 साल के पूर्व तेज गेंदबाज जोन्स इससे पहले 2019 में टीम के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

Ranji Trophy: देवदत्त पडिक्कल ने ठोका फर्स्ट क्लास का पहला शतक

Stephen Jones का ध्यान IPL सत्र से पहले टे्निंग पर 

नई भूमिका में जोन्स की जिम्मेदारी रॉयल्स के ढांचे का हिस्सा बनने वाले सभी गेंदबाजों को पूरे साल शीर्ष स्तरीय ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और सहयोग देने की होगी। उनका ध्यान आफ सत्र के दौरान और आईपीएल सत्र से पहले ट्रेनिंग पर होगा। नागपुर में रॉयल्स के हाई परफोर्मेंस सेंटर में सात से 10 मार्च तक सत्र पूर्व शिविर से जोन्स जुड़ेंगे और फिर टीम के साथ रहकर आगामी सत्र की तैयारी में गेंदबाजों की मदद करेंगे।

ICC Women’s World Cup 2022 : हेली मैथ्यूज ने ठोका शतक, पहले ही मैच में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

Stephen Jones ने राजस्थान रॉयल्स को दिया धन्यवाद 

राजस्थान से जुड़ने के बाद जोंस ने कहा “ मैं राजस्थान में वापस आने से बेहद खुश हूं। इसके लिए मैं मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे फिर से काम करने का मौका दिया। हमारे पास प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। मैं उन्हें तैयार करूंगा ताकि सीजन के शुरुआत में वे अच्छा करें” इस मौके पर राजस्थान के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि “हमलोग उन्हें शामिल करके खुश हैं उनके काम करने का अंदाज बहुत अलग और शानदार है”

Football : रूस के हमले में यूक्रेन के 2 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत

अच्छे गेंदबाज तैयार करेंगे Stephen Jones

उन्होंने कहा “ स्टीफन टीम के साथ कई सालों से जुड़े हैं और वे टीम के कल्चर को समझते हैं। उनका कोचिंग का अंदाज काफी योग्य है जोकि टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को काफी पसंद है। हमलोग उन्हें वापस टीम के साथ एक नई भूमिकामें जोड़कर खुश हैं जहां वे पूरे साल गेंदबाजों के साथ काम करेंगे और उन्हें तैयार करेंगे। हमें भरोसा है कि टीम को आने वाले समय में इसका फायदा जरूर मिलेगा”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version