ICC Women’s World Cup 2022 : हेली मैथ्यूज ने ठोका शतक, पहले ही मैच में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

0
358
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप ( ICC Women’s World Cup 2022) का आगाज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच के साथ ही हो चुका है । टूर्नामेंट के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज बैटर हेली मैथ्यूज ने शतक ठोककर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैथ्यूज ने 128 गेंद पर 119 रनों की पारी खेली, वह महज 23 साल की हैं और आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में शतक जड़ने वाली पहली महिला बैटर बन चुकी हैं। मैथ्यूज न्यूजीलैंड में सेंचुरी लगाने वाली पहली कैरेबियाई महिला बैटर बन गई हैं, इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली वह दूसरी कैरेबियाई महिला बैटर हैं।

Football : रूस के हमले में यूक्रेन के 2 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत

तीसरी कैरेबियाई महिला बैटर बनी हेली मैथ्यूज 

ICC Women’s World Cup 2022 में वेस्टइंडीज की ओर से सेंचुरी लगाने वालीं हेली मैथ्यूज तीसरी कैरेबियाई महिला बैटर हैं। मैथ्यूज के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 260 रनों का टारगेट रखा। मैथ्यूज ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से शेडियन नेशन ने 36 और कप्तान सारा टेलर ने 30 रनों की पारी खेली।

Davis Cup: डेनमार्क के खिलाफ प्लेऑफ में युकी और रामकुमार करेंगे अगुआई

ली तहूहू ने चटकाए तीन विकेट 

न्यूजीलैंड की ओर से ली तहूहू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, वहीं जेस केर ने दो जबकि हनाह रो और एमेलिया केर ने एक-एक विकेट लिए। मैथ्यूज के लिए यह पारी इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि उन्होंने पिछले पांच वनडे मैचों में ओपनर के तौर पर महज 12 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में पारी का आगाज करते हुए शानदार शतक ठोका।

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर मस्कट: जी साथियान हारकर बाहर

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान डब्ल्यूटीटी कंटेंडर मस्कट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें एकल स्पर्धा में चीन के 16 वर्ष के लिन शिडोंग ने हराया। दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी साथियान को 8-11, 13-11, 2-11, 8-11 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here