Home Cricket Ipl IPL 2022: Chennai Super Kings से आज भिड़ेगी पंजाब, हारने वाले पर...

IPL 2022: Chennai Super Kings से आज भिड़ेगी पंजाब, हारने वाले पर बाहर होने का खतरा

0
IPL 2022 Punjab Kings will face Chennai Super Kings, CSK vs PBKS Match prediction live updates

मुंबई। IPL 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की चुनौती होगी। शाम 7.30 पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में नजरें एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी। जिन्होंने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में आखिरी ओवर में अपनी आतिशी पारी के दम पर चेन्नई को जीत दिलाई थी। वहीं दूसरी ओर पंजाब (Punjab Kings) की शुरूआत तो आईपीएल में शानदार रही लेकिन उसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट आई है। हालांकि इसके बाद भी पंजाब अंक तालिका में चेन्नई से आगे है। पंजाब तालिका में 6 अंकों के सथ 8वें और चेन्नई 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी।

Mumbai Indians की IPL 2022 से शर्मनाक विदाई, लखनऊ ने 36 रनों से हराया

गत चैंपियन Chennai Super Kings इस सत्र में किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। वह उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाई, जिसके लिए उसे जाना जाता है और कप्तान रवींद्र जडेजा मोर्चे से अगुआई करने में नाकाम रहे हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर तीन विकेट से मिली शानदार जीत और उसमें धौनी के धमाल ने चेन्नई के लिए टानिक का काम किया होगा। धौनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है। आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर उन्होंने टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई।

IPL 2022 LSG vs MI: मुंबई के सामने होगी लखनऊ, लगातार 8वीं हार से बचने की कोशिश में रोहित

Punjab Kings को करना होगा खेल में सुधार

पंजाब के साथ लगभग हर सीजन में यही कहानी रही है कि वह कुछ दमदार मुकाबले जीतती है, लेकिन फिर आसान से मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। कप्तान मयंक अग्रवाल ने एक मुकाबले में तेज अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन लेकिन उसके अलावा उनका बल्ला खामोश रहा है। बल्लेबाजों की असफलता का ही परिणाम है कि गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं होता। कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह से आज टीम को पावर प्ले में विकेट्स की उम्मीद रहेगी। राहुल चाहर अच्छे स्पिनर हैं लेकिन अपनी लय में नजर नहीं आ रहे। कहते हैं कि सेटबैक के बाद ही कमबैक होता है, देखते हैं कि पंजाब इस कहावत को सही साबित कर पाती है या नहीं।

India vs South Africa: टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी, दिल्ली में पहला मैच

टीमें :

Chennai Super Kings (CSK) : महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रोबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कोन्वे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हेंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

IPL 2022 प्ले-ऑफ और फाइनल मैचों का ऐलान, अहमदाबाद-कोलकाता में मुकाबले

Punjab Kings : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबादा, जानी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, एम शाह रुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी हावेल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version