India vs South Africa: टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी, दिल्ली में पहला मैच

655
Advertisement

नई दिल्ली। India vs South Africa: IPL के ठीक बाद अफ्रीकी टीम जून महीने में 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत का दौरा करेगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (23 अप्रैल) को शेड्यूल जारी कर दिया। अफ्रीकी टीम नौ जून से 19 जून के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs South Africa सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद कटक, विशाखापट्टनम और राजकोट में अगले तीन मैच खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा।

IPL 2022 प्ले-ऑफ और फाइनल मैचों का ऐलान, अहमदाबाद-कोलकाता में मुकाबले

इस India vs South Africa सीरीज को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी। पिछले साल दिसंबर-जनवरी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। जहां टीम एक भी सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई थी। टेस्ट में टीम इंडिया को 2-1 और वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार मिली थी। अब तक 3 बार उसे भारतीय जमीन पर टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला है। 2015 में तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीकी टीम 2-0 से जीती थी। उसके बाद 2019 में तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी।

IPL 2022: रोमांचक संघर्ष में गुजरात ने KKR को 8 रनों से दी मात, पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर

टी20 सीरीज में दोनों टीमों का प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच छह टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया तीन और दक्षिण अफ्रीका दो सीरीज में जीती है। 2006 में एक मैच की India vs South Africa सीरीज में भारत 1-0 से जीता था। उसके बाद 2011 में एक मैच की सीरीज में भारत फिर से 1-0 से विजेता बना था। 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। फिर 2015 में भी अफ्रीकी टीम ही जीत थी। उसने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया था। 2018 में भारतीय टीम ने वापसी की और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच 2019 में खेली गई तीन टी20 मैचों सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply