नई दिल्ली। IPL 2022 के एक अहम मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में गुजरात की टीम अपने जीत के सफर को जारी रखना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद पिछले मुकाबले में चेन्नई को शिकस्त देकर आगे बढ़ी है और वो चाहेगी कि उसकी जीत का यह सिलसिला चलता रहे।
IPL 2022: राजस्थान ने दी लखनऊ को शिकस्त, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो
गुजरात टाइटंस का IPL 2022 में अभी तक का सफर शानदार रहा है। अपने पिछले मैच में गुजरात ने पंजाब किंग्स को रोमांचक संघर्ष में मात दी थी। गुजरात की टीम लगातार 3 मुकाबले जीत चुकी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम शानदार पद्रर्शन कर रही है। ऐसे में आज चौथी जीत की उम्मीद होगी। हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया टीम के लिए आखिरी ओवर्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब क खिलाफ राहुल ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।
IPL 2022: दिल्ली ने बनाया इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर, नाइट राइडर्स को 44 रनों से हराया
गुजरात टाइटन्स के युवा ओपनर शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में हैं। पिछले दो मैचों में वह दो फिफ्टी लगा चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 84 और पंजाब किंग्स के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 96 रन बनाए थे। मौजूदा टूर्नामेंट की 3 पारियों में वह 60 की औसत से 180 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके आगे राजस्थान के जोस बटलर (218) का नाम आता है।
अपने टी-20 करियर में पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट लेकर सीजन की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। हार्दिक भी 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर शुरुआत में विकेट चटका रहे हैं। स्पिन के जादूगर राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर गुजरात एक कंप्लीट टीम दिख रही है।
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ बैंगलोर की शानदार जीत में खुशियों की जगह छाया मातम
जीत की पटरी पर लौटी हैदराबाद
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात करें तो इनकी शुरूआत IPL 2022 में अच्छी नहीं रही थी। शुरूआती दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दो हार के बाद टीम जीत की पटरी पर लौटती दिखाई दी। पिछले मैच में हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को ंहराकर इसका संकेत दिया। टीम के लिए अभिषेक ने 75 रनों की शानदार पारी खेली। विलियमसन पहले से ही अच्छी पारी खेल रहे हैं। राहुल त्रिपाठी भी चेन्नई के खिलाफ रंग में नजर आए। भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाज मार्को येन्सन और टी नटराजन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर स्पिन में कमाल कर रहे हैं।