RCB vs LSG: लखनऊ-बैंगलोर में ‘आर या पार’ की लड़ाई, ये हो सकती है प्लेइंग-11

0
522
IPL 2022 LSG Vs RCB Eliminator Preview This may Playing 11 Prediction Today Match Head To Head sports breaking news today
Advertisement

कोलकाता। RCB vs LSG: IPL 2022 का एलिमिनेटर मैच आज लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला यह मैच करो या मरो जैसा है। जो टीम इस मैच में हारेगी, वो आईपीएल 2022 के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना होगा। शाम साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा।

SG ने 14 मुकाबले खेलकर 9 में जीत हासिल की और 18 अंकों के साथ लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रही। लखनऊ का नेट रन-रेट +0.251 रहा। वहीं RCB ने 14 मैच में 8 जीते उसका नेट रन रेट -0.253 रहा।

ईडन गार्डेंस में होने वाले RCB vs LSG मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए पूरा दमखम दिखाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। एक छोटी सी चूक आईपीएल में उनके खिताबी अभयान को समाप्त कर देगी। लखनऊ को इस बात का मलाल जरूर होगा कि लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद राजस्थान रायल्स के समान अंक होने के बावजूद कम नेट रन रेट के कारण वह शीर्ष दो में जगह बनाने से चूक गई, जिसके कारण नाकआउट राउंड में अतिरिक्त मौका उसके हाथ से छूट गया। खिताब जीतने के लिए अब उसे हर मैच जीतना होगा। वहीं बेंगलुरु बड़ी मुश्किल से यहां तक पहुंची है, इसलिए आगे कोई गलती नहीं करना चाहेगी।

लखनऊ का दारोमदार राहुल के हाथों में

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने अपनी टीम का सामने से नेतृत्व किया है। उन्होंने सूझबूझ भरी कप्तानी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी की है। राहुल ने 14 मैचों में 537 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। आरेंज कैप की दौड़ में वह इस समय दूसरे स्थान पर हैं। इस टीम के पास क्विंटन डिकाक जैसा विश्व स्तरीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं, जो 14 मैचों में 503 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। दीपक हुड्ड (406 रन) ने भी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा है।

विराट को खेलनी होगी बड़ी पारी

बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी राहत विराट कोहली का फार्म में लौटना है। विराट ने गुजरात के खिलाफ मैच में 54 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, इसलिए RCB vs LSG मैच में टीम प्रबंधन को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। बेंगलुरु की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान फाफ डुप्लेसिस और मैक्सवेल पर भी निर्भर करेगी। इसके अलावा उनके पास दिनेश कार्तिक जैसा उम्दा फिनिशर भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here