नई दिल्ली। IPL 2022 के 41वें मैच में Delhi Capitals (DC) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को 4 विकेट से हरा दिया। कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। दिल्ली ने जवाब में इस आसान से लक्ष्य को 19ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
.@imkuldeep18 scalped 4⃣ wickets and bagged the Player of the Match award as Delhi Capitals beat #KKR. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jZMJFLuj4h #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/Qeqy4ggRW0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2022
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मैच में यह कोलकता की लगातार 5वीं हार है। पॉइंट्स टेबल में इस समय Kolkata Knight Riders 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ में 8वें स्थान पर रही है। वहीं, Delhi Capitals 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ में छठें स्थान पर है।
Women T20 Challenge 2022: बीसीसीआई ने शुरू की स्पांसर की तलाश
कोलकता की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Kolkata Knight Riders के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। टीम ने अपने 6 विकेट तो मात्र 83 रन पर ही खो दिये थे। कोलकता की ओर से नितीश राणा ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 42 रन बनाए।
A return to winning ways for the Delhi Capitals! 👏 👏
The Rishabh Pant-led side beat #KKR by 4 wickets & seal their 4⃣th win of the #TATAIPL 2022. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/jZMJFLuj4h #DCvKKR pic.twitter.com/QCQ4XrJn0P
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2022
Delhi Capitals की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। चाइनामैन कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कुलदीप को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच आवॉर्ड दिया गया था।
Mumbai Indians ने शामिल किया ये नया खिलाड़ी, Rajasthan Royals से मैच से पहले बदली रणनीति
रोवमैन पॉवेल की आतिशी पारी
147 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Delhi Capitals की शुरुआत काफी धीमी रही थी। टीम ने 2 विकेट मात्र 17 रन पर ही खो दिये थे। उसके बाद डेविड वॉर्नर और ललित यादव ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 65 रन जोड़कर अपनी टीम को मुसीबत से निकाला था। डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों पर सर्वाधिक 42 रन बनाए।
UEFA Champions League: सेमीफाइनल के पहले लेग में Liverpool ने Villarreal को हराया
वॉर्नर के आउट होने के बाद में टीम की पारी फिर से लड़खड़ा गई। लेकिन, रोवमैन पॉवेल ने तूफानी पारी खेलकर Delhi Capitals को मैच में जीत दिला दी। रोवमैन ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 ररन बनाए। Kolkata Knight Riders की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।