नई दिल्ली। लिवरपूल के ऐनफिल्ड स्टेडियम में हुए UEFA Champions League में सेमीफाइनल मुकाबले के पहले लेग में Liverpool ने Villarreal को 2-0 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। इस जीत के साथ में 6 बार की यूरोपियन चैम्पियन लिवरपूल ने अपने फाइनल में जाने की उम्मीदों को अभी जिंदा रखा। 28 मई को पेरिस में आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले को खेलने के लिए Liverpool को दूसरे लेग में भी जीत हासिल करनी होगी।
IPL 2022: दिल्ली के सामने होगी KKR की चुनौती, 5वीं हार से बचने के लिए ये होगी KKR की रणनीती
इस एकतरफा मुकाबले में Villarreal ने Liverpool को पहले हाफ में शानदार टक्कर दी थी। दोनों ही टीमों ने पहले हाफ में कोई गोल नहीं किया था। मैच के 53वें मिनट में जब जॉर्डन हेनडर्सन ने गोल की तरफ क्रॉस मारा तब उस समय विलारियाल के गोलकीपर परविस एस्टुपिनन ने उस गोल को रोकने की कोशिश की। लेकिन, बॉल उनके जूते पर लगते हुए सीधे गोल में चली गई और लिवरपूल को मैच में 1-0 की बढ़त मिल गई।
IPL 2022: इन पुराने दिग्गजों की इस साल हुई दुर्गति, गुजरात-राजस्थान ने चौंकाया
इसके 2 मिनट बाद ही Liverpool के मोहम्मद सलाह ने सादियो माने को शानदार असिस्ट दिया। जिससे सादियो ने दूसरा गोल कर मैच में 2-0 से दोबारा बढ़त बना ली। दो गोल की बढ़त लेने के बाद लिवरपूल ने मैच में ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाई और बॉल अपने पजेशन में रखकर समय निकालना शुरू कर दिया और अंततः इसी स्कोर पर मैच खत्म किया।
Badminton Asia Championships: सिंधू, साइना जीते, लक्ष्य, साई प्रणीत बाहर
अब देखना यह है कि क्या Liverpool एक ही सीजन में चार प्रमुख ट्रॉफियों को जीतने का सपना सच कर पाती है या नहीं ? इसका पता तो मंगलवार को दूसरे लेग में होने वाले मुकाबले और फाइनल को जीतने के बाद ही चलेगा। लिवरपूल ने हाल ही में 2021-22 का लीग कप जीत था।