मुंबई। IPL 2022: डबल हेडर रविवार का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शाम 7:30 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा। दिल्ली 10 मुकाबलों में 5 जीत कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है, तो वहीं चेन्नई 10 मैच में केवल 3 जीतकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में चेन्नई दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में उसके पहुंचने की संभावना कम कर सकती है। दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है।
IPL 2022: टॉप पर पहुंचा Lucknow Super Giants, कोलकाता को 75 रनों से ठोका
महेंद्र सिंह धौनी की टीम IPL 2022 में 10 मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी। दिल्ली के सामने समस्या वार्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है। पृथ्वी शा नौ मैचों में 28.77 की औसत से 259 रन ही बना सके। पिछले मैच में उनकी जगह मनदीप सिंह को मौका दिया गया जो तीन मैचों में 18 रन ही बना पाए। वार्नर अभी तक आठ मैचों में 356 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे।
Archery Asia Cup: भारत ने भेजी युवा टीम, 16 तीरंदाज पदकों की होड़ में
दिल्ली प्रदर्शन को बना रही है चयन का आधार
दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार टीम में बदलाव कर नाम की जगह परफॉर्मेंस को महत्व देना शुरू कर दिया है। पृथ्वी शॉ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्हें लास्ट मैच में अवसर नहीं दिया गया। डेविड वॉर्नर की फॉर्म दिल्ली के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है। पंत बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
हालांकि एक गेंदबाज को टारगेट करने की फिराक में वह ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। अगर दिल्ली को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो ऋषभ से समझदारी भरी पारी की उम्मीद रहेगी। पंत इनिंग में कभी भी अपने गियर बदल सकते हैं और उनका अंत तक खेलना दिल्ली को बड़े स्कोर की गारंटी देता है।
IPL 2022 LSG vs KKR: आज हारा तो बाहर हो सकता है Kolkata Knight Riders
चेन्नई खराब फार्म से परेशान
दूसरी ओर IPL 2022 में चेन्नई को खिलाड़ियों की चोटों और खराब फार्म ने परेशान किया। दीपक चाहर और एडम मिल्ने चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं जबकि रुतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा खराब फार्म से जूझ रहे हैं। अंबाती रायडू, धौनी, शिवम दुबे और मोइन अली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया। डेवोन कोन्वे ने तीन मैचों में 144 रन बनाए। गेंदबाजी में महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को विकेट मिले हैं, लेकिन वे महंगे रहे हैं।