IPL 2022: पुराने रंग में रंगे डेविड वॉर्नर, इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब

0
262
IPL 2022 David Warner is going to break record of most man of the match Delhi Capitals
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर IPL 2022 में नए रंग में दिखाई दे रहे हैं। उनका बल्ला रन उगल रहा है। वॉर्नर ने आईपीएल 2022 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली। वार्नर की इस पारी की मदद से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 21 रन से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। वॉर्नर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही वॉर्नर एक नया रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर भी पहुंच गए हैं। वॉर्नर आईपीएल में कुल 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

डिस्कस थ्रोअर Kamalpreet Kaur को झटका, डोप टेस्ट में फेल, लगा बैन

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स आईपीएल में कुल 25 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके है।ं जबकि वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल 22 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर हैं वॉर्नर ने इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (18) के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. धोनी को अभी तक कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया है।

BWF Thomas Cup and Uber Cup 8 मई से, भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

दिल्ली ने दी सनराइजर्स को मात

डेविड वॉर्नर की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान वॉर्नर ने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। पॉवेल ने अपनी तूफानी पारी में कुल छह छक्के जड़े। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी।

IPL 2022: सीजन की टॉप टीम Gujarat Titans का मुकाबला आज Mumbai Indians के साथ

हैदराबाद की शुरूआत खराब

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन सस्ते में पवेलियन लौट गए। अभिषेक 7 जबकि केन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 62 रन बनाए। एडेन मार्करम ने भी 42 रन की अहम पारी खेली। दिल्ली की ओर से पेसर खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए, वहीं शार्दुल ठाकुर की झोली में दो विकेट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here