IPL 2022: बेयरस्टो और लिविंगस्टन की तूफ़ानी पारी से बैंगलौर पस्त, Punjab Kings ने 54 रन से हराया

0
198
IPL 2022 Bairstow and Livingston beat Bangalore, Punjab Kings beat by 54 runs latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 60वें मुकाबले में Punjab Kings (PBKS) ने Royal Challengers Bangalore (RCB) को 54 रन से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्ने स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में बैंगलौर 9 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना सकी।

इसी जीत के साथ में Punjab Kings अब पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, Royal Challengers Bangalore अब भी 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर है। इसी जीत के साथ में पंजाब ने प्ले ऑफ में अपने क्वालफाइ होने की उम्मीद को भी कायम रखा हुआ है।

IPL 2022: प्ले ऑफ में एंट्री की कोशिश में Royal Challengers Bangalore, पंजाब के साथ अहम मुकाबला

बेयरस्टो और लिविंगस्टन की आतिशी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Punjab Kings की टीम को ओपनर शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 30 गेंदों में 60 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने बैंगलौर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने 29 गेंदों में 66 रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया।

Deaf Olympics 2022: भारतीय गोल्फर दीक्षा ने जीता गोल्ड, अभिनव को बैडमिंटन का कांस्य

इसके अलावा लियाम लिविंगस्टन ने भी 42 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेल टीम को 209 रन के स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में बैंगलौर के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। जोश हेजलवुड ने अपने 4 ओवर में 64 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया। Royal Challengers Bangalore की ओर से हर्षल पटेल और वनिंदू हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की। हर्षल ने 4 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, हसरंगा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

Cyprus International Meet: भारत की ज्योति ने साइप्रस में जीता बाधा दौड़ का गोल्ड, नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी फ्लॉप

209 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजों की तरह खराब प्रदर्शन कर अपने प्रशंसको को निराश किया। टीम ने शुरुआत में ही अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 20 समेत कप्तान फाफ डू प्लेसिस 10 और महिपाल लोमरोर 06 ने मात्र 40 रन पर ही अपने विकेट खो दिये। अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से लगातार अपने फैंस को निराश कर रहे हैं।

कांउटी क्रिकेट में नहीं रुक रहा Cheteshwar Pujara का बल्ला, लगातार चौथा शतक लगाया

40 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद में रजत पाटीदार ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर 37 गेंदों में 64 रन जोड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया। रजत ने 21 गेंदों 26 रन बनाए तथा मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर सर्वाधिक 35 रन बनाए। लेकिन, इसके अगले ही 51 रनों में टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और मैच को 54 से गंवा दिया। Punjab Kings की ओर से कगिसो रबाड़ा ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, राहुल चाहर और रिशी धवन ने 2-2 सफलताएं प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here