IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ी, IPL छोड़ेगा ये बल्लेबाज

0
568
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले ही SRH आइपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते अब तक आठ मुकाबलों में से महज एक ही मैच जीत पाई है। वहीं अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है।  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहने के लिए संयुक्त अरब अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ देगा।  आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी और क्रिकेटर और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Manika Batra केस, केंद्र ने कहा खिलाड़ियों के चयन का आधार सिर्फ योग्यता

IPL बायो-बबल को छोड़ देंगे शेरफाने

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद परिवार शेरफाने रदरफोर्ड के पिता के निधन पर उन्हें और उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता है। शेरफाने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ होने के लिए आईपीएल बायो-बबल को छोड़ देंगे.’।

Junior Hockey World Cup की मेजबानी करेगा भारत का ये स्टेडियम

बेयरेस्टो के विकल्‍प के रूप में शामिल किए गए थे शेरफाने

मौजूदा IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 8 मैचों में वह एक ही मैच जीत पाया है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम 7 हार के बाद सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। टीम के खाते में महज 2 अंक हैं। ऐसे में SRH का IPL 2021 के प्लेआफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के दूसरे चरण के लिए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के विकल्‍प के रूप में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड को अपने खेमे में शामिल किया था।

T20 World Cup से बाहर होगा अफगानिस्तान !!

शेरफाने ने CPL में किया था बेहतरीन प्रदर्शन 

बाएं हाथ के बल्लेबाज रदरफोर्ड आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए 37.42 की औसत से 262 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here