IPL 2021: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी हैदराबाद, ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

1283
Advertisement

दुबई। IPL 2021 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी। हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में आज होने वाले मैच के परिणाम से हैदराबाद को तो फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन उसकी जीत राजस्थान के समीकरण बिगाड़ सकती है। लिहाजा इस मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को खासा सतर्क रहना होगा। राजस्थान की टीम के 9 मैचों में 8 अंक हैं और वह अभी प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

IPL 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान ने अभी 2 मैच खेले हैं। इसमें से उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद को दोनों मैचों में हार मिली है।

MI vs RCB: हर्षल पटेल की हैट्रिक,आखिरकार बैंगलोर को मिली जीत

Rajasthan Royals: लेविस, मौरिस का खेलना तय नहीं

एविन लेविस और क्रिस मौरिस शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। डेविड मिलर और तबरेज शम्सी को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। रॉयल्स के टीम डायरेक्ट कुमार संगाकारा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को निगल की समस्या थी और उन्हें आराम दिया गया है। अभी तय नहीं है कि वे सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं।

राजस्थान के कई विदेशी स्टार IPL 2021 के इस फेज में नहीं खेल रहे हैं। इनमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं। हालांकि, कार्तिक त्यागी और महिपाल लोमरोर जैसे देसी युवा सितारों ने उनकी कमी नहीं खलने दी है। कप्तान संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर लय में वापसी कर चुके हैं। संजू को मिडिल ऑर्डर में अन्य बल्लेबाजों का अच्छा साथ मिले तो राजस्थान की टीम काफी खतरनाक हो सकती है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply