Home Cricket Ipl IPL 2021: तो इस कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे वाशिंग्टन सुंदर

IPL 2021: तो इस कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे वाशिंग्टन सुंदर

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। लेकिन इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बड़ा झटका है। उसके आलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है।

भारतीय ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने लिया Cricket से संन्‍यास

वाशिंग्टन की जगह आकाशदीप खलेंगे

वाशिंग्टन सुंदर उंगली की चोट वजह से IPL 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब ये भी है कि अगले कुछ दिनों में टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है, जिसमें वाशिंग्टन सुंदर को शामिल नहीं किया जाएगा। वाशिंग्टन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB ने खिलाड़ी का चयन भी कर लिया है। आरसीबी ने सुंदर की जगह अपनी टीम के नेट गेंदबाज और बंगाल के फास्ट बॉलर आकाश दीप को चुना है।

Olympics कोई सा भी हो, अवनि भारत की पहली गोल्डन गर्ल

इसीलिए RCB के लिए बड़ा झटका 

आलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर के रूप में RCB के लिए झटका ये है कि वे शुरुआत के ओवर निकालने के लिए जाने जाते हैं और बहुत कम रन खर्च करते हैं। इसके अलावा वे शीर्ष क्रम से लेकर निचले क्रम तक तूफानी बल्लेबाजी करने का विकल्प देते हैं। IPL 2021 के जो मैच भारत में खेले गए थे, उनमें से 6 मुकाबलों में सुंदर को मौका मिला था। इन छह मैचों की चार पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की और सिर्फ 31 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए।

Tokyo Paralympics: जेवलिन में झाझरिया को सिल्वर, ब्रॉन्ज भी भारत के नाम, पीएम मोदी ने दी बधाई

IPL 2021 में डेब्यू कर सकते हैं आकाशदीप 

24 वर्षीय आकाश दीप को  9 प्रथम श्रेणी, 11 लिस्ट और 15 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने लंबे प्रारूप में 35 विकेट, वनडे प्रारूप में 17 और टी20 प्रारूप में 21 विकेट झटके हैं। नेट गेंदबाज के रूप में वे लंबे समय से RCB का हिस्सा हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे IPL 2021 में डेब्यू कर सकते हैं, क्योंकि उनको तेज गति से गेंदबाजी कराने के लिए जाना जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version