Home Cricket भारतीय ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने लिया Cricket से संन्‍यास

भारतीय ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने लिया Cricket से संन्‍यास

0

नई दिल्‍ली। Cricket: ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने Cricket के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 37 साल के बिन्‍नी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए टीम में वापसी की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हुए। 2016 में बिन्नी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने क्रिकेट करियर में 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं।

Olympics कोई सा भी हो, अवनि भारत की पहली गोल्डन गर्ल

बिन्नी बल्लेबाजी में भले ही सफल नहीं हो सके लेकिन गेंदबाजी में उनके नाम शानदार रिकॉर्ड है। वनडे Cricket में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। बिन्नी ने 2014 में बांग्‍लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट हांसिल किए थे।

Tokyo Paralympics: जयपुर की अवनि ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, रचा इतिहास

कैसा रहा क्रिकेट करियर

बिन्‍नी ने टेस्‍ट Cricket में 194 रन और 3 विकेट हांसिल किए। जबकि वनडे में 230 रन और 20 विकेट और टी20 में 35 रन और 1 विकेट उनके नाम है। बिन्‍नी ने 95 डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रथम श्रेणी मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए है। वहीं 100 लिस्‍ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी बिन्नी ने हांसिल किए। बिन्‍नी आखिरी बार मैदान पर इसी साल मार्च में उतरे थे। उनका 100वां फर्स्‍ट क्‍लास मैच उनके करियर का आखिरी मैच था। अपने आखिरी मैच में बिन्‍नी ने नगालैंड की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली थी।

Tokyo Paralympics: योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर, भारत को 5वां पदक

मिडिल ऑर्डर में की बल्लेबाजी

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी अपने पिता की ही तरह लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्ड हिटिंग बल्‍लेबाज रहे और मध्‍यम गति वाले स्विंग और सीम वाले गेंदबाज थे। शुरुआती दौर में बिन्‍नी कर्नाटक की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसके बाद 2007 में उन्‍होंने भारतीय Cricket लीग के लिए करार किया। वह हैदराबाद हीरोज और इंडिया इलेवन के लिए खेले।

Tokyo Paralympics: जेवलिन में झाझरिया को सिल्वर, ब्रॉन्ज भी भारत के नाम, पीएम मोदी ने दी बधाई

बिन्नी ने कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेली। उन्होंने टीम के लिए मुश्किल समय में रन बनाए और बड़ी साझेदारियां कीं। 2013 में उन्‍हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम में चुना गया और यहां पर शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्‍हें इसके अगले साल भारत के लिए वनडे मैच में डेब्यू करने के मौके के रूप में मिला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version