Home Cricket Ipl IPL 2021: MI और DC में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है...

IPL 2021: MI और DC में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के दूसरे चरण में आज डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा।रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन यूएई लेग में निराशाजनक रहा है और टीम ने चार मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। वहीं, रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स बेहतरीन लय में है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। मुंबई को अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, KKR के हाथों आखिरी मैच में मिली शिकस्त के बाद दिल्ली की टीम विनिंग ट्रैक पर वापस लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

BCCI: U-19 वीमेन वनडे क्रिकेट के नॉकआउट दौर की मेजबानी राजस्थान को 

मुंबई के बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं

UAE की धरती पर मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक प्नभावी नहीं रहा है। सूर्याकुमार यादव और ईशन किशन के लगातार फ्लॉप शो ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। विशेष रूप से सूर्याकुमार का फॉर्म में लौटना मुंबई के लिए बेहद खास है। दिल्ली के खिलाफ रोहित अपने भरोसेमंद बल्लेबाज को एक और मौका जरूर देना चाहेंगे। रोहित खुद भी दिल्ली के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। क्विंटन डिकॉक टीम की ओर से एक मात्र बल्लेबाज रहे हैं, जिनके बल्ले से यूएई में रन निकले हैं। सौरभ तिवारी ने पिछले मैच में 45 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम में अपनी जगह कम से कम इस मैच के लिए तो पक्की कर ली है। हार्दिक पांड्या का फॉर्म में लौटना मुंबई के लिए अच्छी खबर है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी अच्छा काम कर रही है, लेकिन राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं।

IPL में आज MS Dhoni बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल !!

…तो शिखर और स्टीव करेंगे ओपनिंग

चोट के चलते पिछले मुकाबला मिस करने वाले पृथ्वी शॉ के मुंबई के खिलाफ खेलने के भी कम ही चांस लग रहे है और टीम मैनेजमेंट इसको लेकर कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहेगी। ऐसे में शिखर धवन के साथ स्टीव स्मिथ की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे स्थान पर अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, तो चार और पांच की पोजीशन पर रिषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर की जगह पक्की दिखाई देती है। ललित यादव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन गेंद से उन्होंने वेंकटेश अय्यर का बड़ा विकेट निकाला थे ऐसे में टीम उनको एक और मौका जरूर देना चाहेगी। गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो आवेश खान ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे, जबकि कगिसो रबाडा और एनरिज नॉर्टजे की जोड़ी ने लगातार घातक गेंदबाजी की है।

World Chess Championship : डी हरिका ने सेमीफाइनल का पहला मैच ड्रॉ खेला

MI की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्याकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

DC की संभावित प्लेइंग इलेवन 

स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिज नॉर्टजे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version