नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के प्ले ऑफ में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मैच में आर अश्विन ने छक्का मारकर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे दिल्ली ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हांसिल कर लिया।
MI v DC | DC Watch Party LIVE #5 | IPL 2021
Join the roar together with DC Toli & guests around the world, in the clash of the blues. #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #MIvDC #FanCam @OctaFX https://t.co/AJ5kY9ltVv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 2, 2021
दिल्ली के पांच विकेट गिरे
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और टीम के पहले 3 विकेट सिर्फ 30 के स्कोर पर गिर गए। धवन (8), शॉ (6) और स्मिथ (9) पर पवेलियन लौटे। दिल्ली की टीम को चौथा झटका जयंत यादव ने रिषभ पंत (26) पर हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाकर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने अक्षर पटेल को LBW आउट कर दिल्ली को पांचवा झटका दिया।
Take us home, Shrey 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #MIvDC pic.twitter.com/ehHgCcBXUQ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 2, 2021
मुंबई के बल्लेबाजों ने किया निराश
दिल्ली के गेंदबाज अक्षर पटेल और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियन के बल्लेबाज नहीं टिक पाए। मुंबई की टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (33) और क्विंटन डी कॉक (19) के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दिल्ली की ओर से अक्षर और आवेश ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा रविंचंद्रन अश्विन और एनरिक नोकिया एक-एक विकेट लने में सफल रहे।
San Diego Open : आंद्रेई रूबलेव की सेमीफाइनल में कैमरन नोरी से आज होगी टक्कर
आवेश ने दिलाई दिल्ली को पहली सफलता
आवेश खान ने मुंबई को पहला झटका दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 7रन के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा के हाथों लपकवाया। दिल्ली को दूसरी सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने डी कॉक को 19 रन के निजी स्कोर पर एनरिक नोकिया के हाथों कैंच करवाकर पवेलियन भेजा। तीसरे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने कगिसो रबाडा के हाथों लपकवाया। इसके बाद अक्षर पटेल ने मैच में अपना तीसरा विकेट सौरभ तिवारी (15) के रूप में हासिल किया। एनरिक नोकिया ने कीरोन पोलार्ड (6) पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हार्दिक पंड्या (17) को आवेश खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
BCCI: U-19 वीमेन वनडे क्रिकेट के नॉकआउट दौर की मेजबानी राजस्थान को
दोनों टीमों में एक-एक परिवर्तन
MI vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है जबकि मुंबई ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मौका दिया है।
IPL में आज MS Dhoni बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल !!
…ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सके
दिल्ली की टीम जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। जबकि मुंबई की जीत उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। एक और हार मुंबई का सफर IPL 2021 में समाप्त भी कर सकती है। 8 जीत के बाद प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था। दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली उपविजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें।
World Chess Championship : डी हरिका ने सेमीफाइनल का पहला मैच ड्रॉ खेला
मुंबई की हार से मिलेगा RR और KKR को लाभ
IPL 2021 में मुंबई इंडियंस को आखिरी दो लीग मुकाबले टेबल में सबसे नीचे मौजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलने हैं। इनमें से राजस्थान अभी प्लेऑफ की होड़ में कायम है। कोलकाता की टीम भी तीसरे या चौथे स्थान के लिए होड़ में है। इस लिहाज से यदि दिल्ली के खिलाफ मुंबई को हार मिलती है तो राजस्थान और कोलकाता की टीम को फायदा मिलेगा।
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नोर्त्जे।