IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

1074
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के 14वें सत्र के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस दूसरे चरण में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर से बीच टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मुकाबलों का आयोजन यूएई में किया जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Paris Olympics: संकट में Boxing इवेंट, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति परेशान

कुलवंत को किया दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल 

दिल्ली कैपिटल्स ने बायें हाथ के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ के चोटिल होने की वजह से बाहर होने के बाद IPL 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को अपनी मुख्य टीम में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बुधवार को कहा, ‘सिद्धार्थ चोटिल होने के कारण आइपीएल 2021 में नहीं खेल पाएंगे। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी दुबई में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गया था।’ कुलवंत नेट गेंदबाज के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के बायो-बबल का हिस्सा हैं और उन्हें अब मुख्य टीम में शामिल कर दिया गया है।

TK Sports Cricket League: रोमांचक संघर्ष में जय हिंद क्लब ने नीलकंठ एकेडमी को हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक दिखाया शानदार खेल 

IPL के पिछले सीजन में उप विजेता रही दिल्ली की टीम ने इस सीजन में भी काफी शानदार खेल दिखाया है। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम नए कप्तान रिषभ पंत के नेतृत्व में खेलने उतरी थी। अब अय्यर भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनके वापस लौटने से टीम को मजबूती मिलेगी। वैसे कप्तानी को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।

उदयपुर बनी Colvin Shield चैंपियन, फाइनल में दी सीकर को मात

अभी तक दिल्ली टीम टॉप पर 

IPL 2021 में दिल्ली की टीम इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। 8 में से कुल 6 मुकाबलों में जीत दर्ज कर दिल्ली ने 12 अंक हासिल किए थे और वह प्लेआफ में पहुंचने के करीब है। दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसने 7 में से 5 मैच जीते हैं। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी इतने ही मैच जीते है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह तीसरे स्थान पर है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply