उदयपुर बनी Colvin Shield चैंपियन, फाइनल में दी सीकर को मात

0
966
Udaipur became Colvin Shield champion, defeated Sikar in the final latest sports news in hindi
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield: राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के तत्वाधान में खेली जा रही राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड का खिताब उदयपुर ने जीत लिया है। जयपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में उदयपुर ने सीकर को 3 विकेट से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत और कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर जिला संघ सचिव सुभाष जोशी, राजेंद्र राठौर, सुशील शर्मा और धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।

BCCI : फैंस को स्टेडियम में IPL मैच देखने की अनुमति, जानिए कब से बुक कर सकते हैं टिकट

IPL फेज-2 से पहले CSK को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेले गए Colvin Shield के फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए सीकर टीम 41.1 ओवर में महज 141 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ युवराज सिंह शेखावत (32), भारत शर्मा (29) व राज कुमार सैनी (23 रनों) ही उल्लेखनीय योगदान दे सके। उदयपुर के गेंदबाज मनीष सुथार ने 20 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने 27 पर 4 और मोहित जैन ने 32 रन देकर एक विकेट हांसिल किया।’

टी 20 विश्व कप के बाद इस्तीफा देंगे Ravi Shastri, ये दिग्गज हो जाएंगे बाहर !!

ICC T20 Rankings में चौथे स्थान पर पहुंचे विराट, केएल राहुल छठे स्थान पर बरकरार

Colvin Shield: उदयपुर को आया जीत में जोर

लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर टीम के लिए जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी लग रही थी। उदयपुर ने 43.5 ओवर में 147 रन बनाते हुए जीत दर्ज की, लेकिन उसके 7 विकेट भी गिर गए। उदयपुर के लिए करण सिंह राणावत ने 36 अनिरुद्ध सिंह चौहान ने 25, समर्प्रित जोशी ने 21, कप्तान हितेश पटेल ने नाबाद 31 और पुष्पेंद्र सिंह ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली। सीकर के लिए मो फरदीन और संग्राम सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। फरदीन ने महज 12 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। जबकि संग्राम सिंह ने 38 देकर 3 विकेट झटके। एक विकेट सव्य गजराज के नाम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here