Home Cricket टी 20 विश्व कप के बाद इस्तीफा देंगे Ravi Shastri, ये दिग्गज...

टी 20 विश्व कप के बाद इस्तीफा देंगे Ravi Shastri, ये दिग्गज हो जाएंगे बाहर !!

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आइसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। क्योंकि शास्त्री का कार्यकाल ICC के इस इवेंट के बाद समाप्त हो जाएगा और वह अपने अनुबंध को रिन्यू नहीं करना चाहते हैं। BCCI के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शास्त्री ने बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को अपना फैसला सुना चुके हैं वह मुख्य कोच के रूप में भूमिका नहीं निभाएंगे। अब बीसीसीआइ को भारतीय टीम के लिए एक कोच की तलाश करनी होगी।

IPL फेज-2 से पहले CSK को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

शास्त्री के सहायकों का अनुबंध भी रिन्यू नहीं किया जाएगा

2017 से 2019 तक मुख्य कोच के रूप में कार्य करने के बाद Ravi Shastri को अगस्त 2019 में एक बार फिर से दो साल के लिए नियुक्त किया गया था। उनका वर्तमान कार्यकाल आइसीसी टी-20 विश्वकप के समापन के साथ खत्म हो जाएगा। यह विश्वकप टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार रवि शास्त्री पहले ही BCCI अधिकारियों को इस बात के लिए सूचित कर चुके हैं कि अनुबंध समाप्त होने के बाद वह पद से इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों ने ये भी दावा किया कि शास्त्री के सहायकों का अनुबंध भी रिन्यू नहीं किया जाएगा।

CPL 2021: सेंट लूसिया और पैट्रियट्स के बीच आज खेला जाएगा फाइनल

भरत और श्रीधर में नहीं होंगे सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा 

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि हेड कोच Ravi Shastri, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इस पद पर बने रह सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अगस्त 2019 में इस जिम्मेदारी को संभाला था। बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के लिए नया मुख्य कोच नियुक्त करने पर पहले ही चर्चा शुरू कर दी है। बोर्ड भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। आवेदन के आधार पर चयन और साक्षात्कार किया जाएगा।

World Championships के बाद मुक्केबाजी के कोचिंग स्टाफ में होगा परिवर्तन

नए मुख्य कोच की दौड़ में द्रविड और सहवाग

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के नए मुख्य कोच होंगे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शीर्ष पद की दौड़ में हैं। सूत्रों के अनुसार, नए हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के प्रभारी होंगे, जो टी20 विश्व कप के बाद 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version