Home Cricket CPL 2021: सेंट लूसिया और पैट्रियट्स के बीच आज खेला जाएगा फाइनल

CPL 2021: सेंट लूसिया और पैट्रियट्स के बीच आज खेला जाएगा फाइनल

0

ऩई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) का फाइनल मुकाबला आज सेंट लूसिया और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में सेंट लूसिया ने ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने गुयाना अमेज़न वारियर्स को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंची।

SLvs SA: साउथ अफ्रीका ने T20 सीरीज में श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

सेंट लूसिया ने 21 रन से जीता मैच 

CPL 2021 के तहत खेले गए सेमीफाइनल मैच में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 184 रन बना पाई और 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सेंट लूसिया ने पिछले सीजन में फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। पिछले सीजन के फाइनल में नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।
National Boxing Championships: शिव थापा सहित 400 मुक्केबाज आज से लगाएंगे जोर

डेविड वीसा 21 गेंदों में बनाए 34 रन 

CPL 2021 के तहत खेले गए मैच में सेंट लूसिया की जीत में अहम भूमिका डेविड वीसा ने निभाई। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों पर 34 रन बनाने के साथ ही बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मार्क दयाल ने भी 44 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी मे 6 छक्के और 5 चौके ठोके। वहीं इस बार IPLमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुड़ने वाले पावर हिटर टिम डेविड ने 17 गेदों पर 38 रनों का योगदान दिया। इस बल्लेबाज ने 4 छक्के लगाए। वहीं नाइट राइडर्स की ओर से रामपॉल ने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट और खारे पियरे ने भी 51 रन देकर 1 विकेट लिए।

Champions League : मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार में भी Ronaldo ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि 

डेविस वीसा ने झटके पांच विकेट 

इसके बाद 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 184 रन ही बना पाई। नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने 17 गेंदों पर 30 रन, रामदीन ने 26 गेंदों पर 29 रन और कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए। वहीं सेंट लूसिया की ओर से डेविड वीसा ने 4 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन को आउट किया। कॉलिन मुनरो का विकेट भी लिया। उन्होंने किरोन पोलार्ड, टिम साइफर्ट और अकील होसैन के विकेट भी लिए। कीमो पॉल और वहाब रियाज ने भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

लुईस और गेल की बदौलत जीता नेविस पैट्रियट्स

CPL 2021 के तहत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना अमेज़न वारियर्स ने 9 विकेट के नुकसान 178 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। वारियर्स की ओर से हेटमेयर ने 20 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से क्रिस गेल ने 27 गेंदों पर 42 रन और एविन लुईस ने 39 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version