नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SLvs SA) के बीच खेली गई 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया। उसने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार श्रीलंका को किसी टीम ने उसी की सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। आखिरी मैच 10 विकेट से जीतकर साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की है।
IPL 2021: क्वारैंटीन में रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, रविवार को होगी MI और CSK में भिड़ंत
तीसरे मैच में श्रीलंका बुरी तरह हारीं
SLvs SA: टी20 सीरीज पहले ही गंवा चुकी श्रीलंका की टीम आखिरी मैच में लाज बचाने और सम्मान की लड़ाई जीतने उतरी थी। यहां तक कि टीम में तीन बदलाव किए गए थे, लेकिन कप्तान दासुन शनाका के सभी बदलाव बेअसर रहे और टीम बुरी तरह से आखिरी मैच भी हार गई। इससे पहले खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 से जीत हासिल की थी, लेकिन टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने लगातार तीन मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की।
IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें, 17 अक्टूबर को होगा ऑक्शन
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही
SLvs SA के बीच खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिल सकी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने रन बनाए। हालांकि, पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 120 रन ही बना सकी, जो कि ये लक्ष्य जीत के लिए काफी नहीं था। श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 39 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शनाका 26 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। 24 रन करुणारत्ने ने भी बनाए। 2-2 विकेट बीजोर्न फोर्टिन और रबादा को मिले।
ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान मिताली राज शीर्ष पर कायम
प्लेयर आफ द मैच रहे डिकाक
इसके बाद 121 रन का टारगेट हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रीजा हेंड्रिक्स की नाबाद 56 रन और पूर्व कप्तान क्विंटन डिकाक की नाबाद 59 रन की पारी के दम पर 14.2 ओवर में बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। कप्तान दासुन शनाका ने खुद सहित 6 गेंदबाजों को अपनाया, लेकिन किसी गेंदबाज ने उनको विकेट नहीं दिलाया। इस मैच में डिकाक प्लेयर आफ द मैच रहे।