नई दिल्ली। राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Boxing Championships) का आगाज आज यानी बुधवार से हो रहा है। इसमें विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने के लिए शिव थापा, पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी सहित 400 मुक्केबाज जोर लगाएंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट के गोल्ड मेडल जीतने वाले को खुद ब खुद विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह मिलेगी जबकि सिल्वर जीतने वाले को राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
IPL 2021: क्वारैंटीन में रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, रविवार को होगी MI और CSK में भिड़ंत
72 घंटे पहले ही RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी
National Boxing Championships टूर्नामेंट 21 सितंबर तक चलेगा। वहीं, विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 26 अक्टूबर से किया जाएगा और टोक्यो ओलंपिक के बाद यह मुक्केबाजों के लिए पहली बड़ी इंटरनेशनल प्रतियोगिता होगी। कोरोना महामारी की वजह इस प्रतियोगिता की एक साल बाद वापसी हो रही है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे मुक्केबाजों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को प्रतियोगिता के लिए पहुंचने के 72 घंटे पहले ही RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी।
IPL से जुड़ेंगी दो नई टीमें, 17 अक्टूबर को होगा ऑक्शन
थापा करेंगे 63.5 किग्रा वर्ग में असम का प्रतिनिधित्व
गौरतलब है कि थापा 63.5 किग्रा वर्ग में असम का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि बिधूड़ी 57 किग्रा वर्ग में रेलवे की ओर से चुनौती पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता में ‘हेडगार्ड’ का इस्तेमाल किया जाएगा। थापा के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सेना के मोहम्मद हुसामुद्दीन और सेना के ही एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार भी प्रतियोगिता में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। कुल 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा बोर्ड के मुक्केबाज चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के संशोधित वजन वर्ग के तहत चुनौती पेश करेंगे।
ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय कप्तान मिताली राज शीर्ष पर कायम
अमित पंघाल नहीं ले रहे हिस्सा
National Boxing Championships टूर्नामेंट में फ्लाइवेट स्टार अमित पंघाल सहित ओलंपिक में हिस्सा लेकर लौटे भारत के पांचों मुक्केबाजों ने अभ्यास की कमी और चोटों वजह से हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने बयान में कहा, ‘(राष्ट्रीय शिविर में) अंतिम दो स्थानों पर फैसला कांस्य पदक विजेताओं और पिछली राष्ट्रीय चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन इकाइयों SSCB(सेना), RSPB (रेलवे) और हरियाणा की दूसरी टीमों के बीच चयन ट्रायल के आधार पर होगा।