IPL के दूसरे मैच में पूरे रन को दे दिया था ‘Short Run’,
बदल गया था पूरा खेल, अब स्वीकार किया-हां गलती हुई थी
यूएई। ICC के एलीट पैनल में शुमार इकलौते भारतीय अंपायर नितिन मेनन देश के हीरो थे। लेकिन, IPL मैच में एक गलती ने उन्हें ‘विलेन’ बना दिया। अब खुद मेनन ने अपनी गलती स्वीकार की है और इसे मानवीय गलती बताया है।
दरअसल IPL 2020 के दूसरे ही मैच के 18.3वें ओवर में मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन दो रन दौड़े, लेकिन अंपायर नितिन ने शॉर्ट रन करार देते हुए एक रन काट लिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में दिखा यह फुल रन था। यह मैच 20वें ओवर में बराबरी पर यानी टाई पर खत्म हुआ और फिर मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमें Delhi Capitals ने बाजी मार ली। हालांकि नितिन अपनी गलती के लिए कोई बहाना बनाते नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि गलतियां सभी से होती हैं।
I don’t agree with the man of the match choice . The umpire who gave this short run should have been man of the match.
Short Run nahin tha. And that was the difference. #DCvKXIP pic.twitter.com/7u7KKJXCLb— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 20, 2020
इस घटना से पहले तक नितिन की ख्याति बेदाग अंपायर की रही है। यही कारण है कि इस समय ICC के शीर्ष एलीट पैनल में वे भारत से एकमात्र अंपायर हैं। 36 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे विश्व के सबसे युवा अंपायर भी हैं। पिछले साल भी IPL फाइनल में Mumbai Indians के लसिथ मलिंगा ने Chenaai Super Kings के शार्दुल ठाकुर को मैच की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था। यह नजदीकी फैसला नितिन ने ही सटीकता से दिया था, जिसके बाद Mumbai Indians बनी थी।
- धमाकेदार Sanju Samson..क्रिकेट प्रेमियों को दिखा धोनी पार्ट-2
- आंकड़ों में KKR मजबूत..MI भुलाना चाहेगी पहली हार
कोरोना की पाबंदियों ने बढ़ा दिया है दबाव
नितिन ने बताया कि कोरोना के कारण बहुत पाबंदियां हैं। खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पर जा सकते हैं। इससे उनका मनोरंजन हो जाता है। मगर अंपायर सिर्फ मैच के लिए ही होटल से निकलकर मैदान पर जा सकते हैं। हम एक बार मैदान की जांच के लिए स्टेडियम गए थे।
इस साल IPL में अभ्यास के दौरान अंपायरों को जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि, हम जिम और स्वीमिंग पूल पर जा सकते हैं। हालांकि नितिन ने कहा कि भारत में बारिश का मौसम है, लेकिन यहां गर्मी ने स्वागत किया। मैच के दौरान भी फ्लड लाइट के कारण उमस बढ़ जाती है। हालांकि, ऐसी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना पड़ता है।