Home Cricket Ipl IPL Auction 2022 में U-19 विश्वकप विजेता टीम के इन खिलाड़ियों पर...

IPL Auction 2022 में U-19 विश्वकप विजेता टीम के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

0

नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता। भारत की इस खिताबी ​जीत में पूरी टीम का सामूहिक योगदान रहा। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी उभरकर सामने आए,​ जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसे में अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2022) नीलामी 2022 में इन स्टार खिलाड़ियों को भारी भरकम रकम मिल सकती है। भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के आठ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर आगामी नीलामी में पैसों बारिश हो सकती है।

Pro Kabaddi League में आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे गुजरात जायंट्स को कड़ी टक्कर

IPL Auction 2022 की आठ खिलाड़ी शामिल 

भारत की U-19 विश्व कप विजेता टीम के आठ खिलाड़ी IPL Auction 2022 की नीलामी सूची में शामिल है। इनमें कप्तान यश धुल, हरनूर सिंह, अनीश्चवर गौतम, राज अंगद बावा, कौशल तांबे, राजधर्वन हैंगरगेकर, वासु वत्स और विक्की ओस्तवाल शामिल है। आईपीएल मेगा नीलामी में इस बार 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय है।

U-19 World Cup में बने ये नए रिकॉर्ड

राज अंगद बावा का रहा शानदार प्रदर्शन 

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के स्टार बावा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद सुर्खियों में आए थे। उनके पिता पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को कोचिंग दे चूके है। उन्होंने लीग चरण में युगांड के खिलाफ 108 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जोकि इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था। बावा ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 63.00 की औसत और 100.80 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 10 छक्के उड़ा।

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स ने बंगाल को शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया

कप्तान यश धुल ने भारत को संकट से उबारा था 

दिल्ली के धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़कर भारत को संकट से उबारा था। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में लीग चरण में दो मैचों में नहीं खेले थे। इसके बाद भी उन्होंने 4 मैचों में 229 रन बनाए। धुल मध्य क्रम में टीम की रीढ की हड्डी है।

अंगकृष रघुवंशी भारत के टॉप स्कोरर रहे

रघुवंशा भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 6 मैचों में 278 रन बनाए और वह इस टूर्नामेंट में भारत के टॉप स्कोरर रहे। उन्हें आक्रामक पारी खेलने के लिए जाना जाता है IPL Auction 2022 में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है।

हरनूर सिंह है भारत के नूर

एशिया कप टूर्नामेंट में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे हरनूर को भी IPL Auction 2022 में मोटी रकम मिल सकती है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में कई मौकों पर अहम पारियां खेलकर टीम को संकट से बाहर निकालने में मदद की है। हरनूर ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 141 रन बनाए। इनके अलावा शेख रशीद, निशांत सिंधू, विक्की औस्तवाल और रवि कुमार भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल नीलामी में ज्यादा ​पैसों में बिकने की उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version