GT vs PBKS : पंजाब ने गुजरात को 11 रन से दी मात, शतक से चूके कप्तान श्रेयस

233
GT vs PBKS
Advertisement

अहमदाबाद। GT vs PBKS : पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से शिकस्त दे दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए GT vs PBKS मुकाबले में 243 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए हैं। यह पंजाब का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पंजाब ने आखिरी 6 ओवर में 104 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 97 और शशांक सिंह 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच नाबाद 81 रनों की साझेदारी हुई। ओपनर प्रियांश आर्या ने 47 रन बनाए। गुजरात से साई किशोर ने 3 विकेट झटके। जबकि कगिसो रबाडा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

पावरप्ले में गुजरात ने खोया गिल का विकेट

GT vs PBKS मुकाबले में गुजरात को शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पंजाब के गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया। शुरूआती 5 ओवर्स में दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से 5 छक्के निकले। शुभमन और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। गिल अच्छे टच में लग रहे थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान छठा ओवर पंजाब के कप्तान श्रेयस ने ग्लेन मैक्सवेल को सौंपा। मैक्सवेल ने इस ओवर में गिल को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया। गिल 14 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब ने गुजरात को दिया 244 रन का लक्ष्य

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने GT vs PBKS मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 244 रनों का लक्ष्य दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। यह पंजाब का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। पिछले सत्र में पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 262/2 का स्कोर बनाया था।

पंजाब किंग्स के आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 

स्कोर विरोधी टीम स्थान वर्ष
262/2 कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता 2024
243/5 गुजरात टाइटंस  अहमदाबाद 2025*
232/2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु धर्मशाला 2011
231/4 चेन्नई सुपर किंग्स कटक 2014
230/3 मुंबई इंडियंस वानखेड़े 2017

अय्यर और शशांक की धमाकेदार पारियां

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने सिर्फ 28 गेंद में 81 रनों की साझेदारी कर इस GT vs PBKS मुकाबले में पंजाब को बड़े स्कोर तक पहंुचाया। एक समय 15.2 ओवर्स में पंजाब की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। लग रहा था कि पंजाब 200 रनों तक पहुंच सकेगी। लेकिन यहीं पर श्रेयस और शशांक ने गियर बदले। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गुजरात के गेंदबाजों का दम निकाल दिया।

श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद में 97 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले। दूसरे छोर पर शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंद में 44 रन बनाए। वह भी अय्यर के साथ नाबाद लौटे। शशांक ने 6 चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों की इस शानदार साझेदारी की बदौलत ही पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना डाले।

IPL 2025: दिल्ली की जीत से बदली अंकतालिका, केकेआर और राजस्थान बेहाल

GT vs PBKS : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे,  विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद।

GT vs MI: पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात, दिग्गजों के प्रदर्शन पर निगाहें