नई दिल्ली। फाॅफ डूप्लेसिस के दो यादगार कैच और अंतिम ओवर्स में लुंगी नगीडी की शानदार गेंदबाजी ने IPL 2020 के पहले मैच में Mumbai Indians को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। मुंबई निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 162रन ही बना सकी। मैच में जब भी मुंबई की पारी पटरी पर तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दी, तभी चेन्नई के गेंदबाजों ने विकेट निकालकर उस पर ब्रेक लगा दिए।
नगीडी ने किरेन पोलार्ड सहित मुंबई के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा के खाते में दो-दो विकेट गए। लेकिन मैच का Mumbai Indians की पारी का सबसे यादगार पल फाॅफ डूप्लेसिस के दो कैच रहे। इन दो अविश्सनीय कैचों के दम पर ही चेन्नई ने मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
Remember, Lungi can’t always be loose! 😋🦁💛 #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK pic.twitter.com/V1YVizYzeo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरूआत काफी शानदार रही। रोहित शर्मा और क्विंटन डी डिकॉक ने मुंबई को तूफानी शुरूआत दी। 5वें ओवर में टीम का स्कोर 44 रन हो चुका था। लेकिन यहीं पर Chennai Super Kings ने गियर बदला। पहले रोहित 12 रनों के स्कोर पर और फिर क्विंटन डी डिकॉक 32 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। बिना किसी विकेेट पर 44 रन बना चुकी मुंबई अचानक 48 रनों पर दो विकेट खो चुकी थी।
Honestly, not sure if this was the first laddoo or second laddoo…but laddoo laddoo dhaan! 🙈 #Fafulous‘ly brought us back into the game! 😍🦁💛 #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK pic.twitter.com/z4SdH3Teqc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
इसके बाद क्रीज पर उतरे सौरभ तिवारी और सूर्य कुमार ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। लेकिन सूर्यकुमार यादव 17 रनों के स्कोर पर दीपक चाहर का शिकार बन गए।इसके बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने दो लगातार गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाए। Mumbai Indians की टीम एक बार फिर पटरी पर थी।
Effortless @surya_14kumar continues to keep the scorers busy in Abu Dhabi!
Ball by ball: https://t.co/LF8mmuaGM6
Live updates: https://t.co/MNPx2Kgi6g#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/vWYJfIF741— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2020
डुप्लेसिस के दो कैच, बदल गया मूड
मुंबई तीन विकेट के स्कोर पर 120 रन बना चुकी थी। हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी खुलकर खेलने लगे थे। लगने लगा था कि मुंबई बड़े स्कोर की तरफ आसानी से बढ़ रही है। यहीं पर डुप्लेसिस के दो कैच ने मैच का रूख सीएसके की तरफ मोड़ दिया। रविंद्र जडेजा के एक ही ओवर में डुप्लेसिस ने पहले हार्दिक पांडया और फिर सौरभ तिवारी के दो शानदार कैच लपके और टीम का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन कर दिया।
धोनी बनाएंगे रिकार्ड
Mumbai Indians चार तो CSK तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर चुकी है। अगर आज CSK मैच जीतने में कामयाब होती है तो धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। धोनी अबतक चेन्नई को 99 मुकाबले जिता चुके हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स आज का मैच जीत लेती है तो धोनी इस फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में 100वां मैच जिता देंगे। वो ऐसा करने वाले IPL के पहले कप्तान बन जाएंगे। अबतक कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में अपनी कप्तानी में किसी एक टीम को 100 मुकाबले नहीं जिता पाया है।
बतौर कप्तान IPL में धोनी कुल 104 मैच जीत चुके हैं। CSK की टीम पर दो साल का बैन लगा था। उस वक्त धोनी पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान थे। धोनी ने इसी साल 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वो अब केवल IPL में ही खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने अपना आखिरी मैच एक साल पहले विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।