श्रेयस-शाह ने उड़ाई कोलकाता की धुंआ, 228 रन ठोके

949
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया आईपीएल-13 का सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्ली। जबर्दस्त बल्लेबाजी का उदाहरण पेश करते हुए दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 20 ओवर में 229 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले पृथ्वी शाह की धुंआधार 66 रनों की पारी और फिर कप्तान श्रेयस अययर के 38 गेंदों पर बनाए गए 88 रनों की मदद से दिल्ली ने कोलकाता के बल्लेबाजों की जमकर बखिया उधेड़ कर रख दी। दिल्ली की पारी में रिषभ पंत ने भी 38 रनों की धुंआधार पारी खेलकर अपनी पूरी भूमिका निभाई।

दिल्ली ने पहले ओवर से ही तेज गति से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। पृथ्वी शाह के साथ ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन ने महज 16 रनों पर ही 2 छक्कों की मदद से 26 रन ठोके। लेकिन धवन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वरूण चक्रवर्ती का शिकार बन गए। धवन की जगह बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अययर ने क्रीज पर आते ही हाथ दिखाने शुरू कर दिए। श्रेयस अययर ने अपनी 88 रनों की पारी में 7 चैके और 6 छक्के मारे।

कोलकाता टीम में एक बदलाव किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया। वहीं, दिल्ली टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर ने दो बदलाव किए हैं। ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को बाहर कर, उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। अश्विन हाल ही चोट से उभरे हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply