Home Cricket IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम चयन की डेडलाइन,...

IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम चयन की डेडलाइन, लेकिन चुनेगा कौन?

0
IND vs AUS Test Series Deadline for team selection for the last two Tests, BCCI Sting Operation

मुंबई। IND vs AUS: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का एक चैनल द्वारा किया गया स्टिंग ऑपरेशन पूरी दुनिया में वायरल हो गया। चेतन उस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में साफतौर पर टीम चयन के मसलों पर बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं उन्होंने विराट कोहली और पूर्व BCCI चीफ सौरव गांगुली के विवाद पर भी काफी सारे बयान दिए। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन विवादों में घिरे हुए हैं और बीसीसीआई जल्द उनके ऊपर कोई बड़ा फैसला ले सकता है। हालांकि फिलहाल बीसीसीआई आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम चयन को लेकर असमंजस में है।

IND W vs WI W: दीप्ति की फिरकी में फंसी वेस्ट इंडीज, 6 विकेट से जीता भारत

बीसीसीआई देगा सफाई का मौका

चेतन शर्मा अपने स्टिंग ऑपरेशन के बाद बुरी तरह फंस चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई उनके भाग्य पर अंतिम फैसला लेने से पहले उन्हें अपना बचाव करने का मौका दे सकती है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या IND vs AUS तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा से पहले उन्हें अगली चयन समिति की बैठक में बीसीसीआई चेतन शर्मा को शामिल होने की अनुमति देती है या नहीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन का पकड़ा जाना बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को रास नहीं आया लेकिन इस घटना का मीडिया और भारतीय टीम और सेलेक्टर्स के बीच संबंधों पर खराब प्रभाव पड़ सकता है।

WPL में सानिया मिर्जा की एंट्री, आरसीबी ने बनाया मेंटोर

मीडिया के साथ खराब होंगे रिश्ते

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बीच आए स्टिंग के बाद कोई भी खिलाड़ी या चयनकर्ता अच्छे पत्रकारों के साथ भी सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करने में सहज नहीं होगा। चेतन कुछ ज्यादा ही बोल गया। भारत का कोई भी शीर्ष खिलाड़ी उनसे बात नहीं करता। जब बीसीसीआई के इस सूत्र से पूछा गया कि क्या आपने चेतन को किसी ट्रेनिंग सेशन में सार्वजनिक रूप से राहुल द्रविड़, विराट कोहली या रोहित शर्मा से बात करते देखा है। तो उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान एक कोने में खड़ा रहता था और किसी ने उससे बात करने की जहमत नहीं उठाई।

IND vs AUS: 100वें टेस्ट में छाने को तैयार पुजारा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

खिलाडिय़ों को लेकर कही बड़ी बात

चेतन शर्मा ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद टीम में बने रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। चेतन ने यह तक आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि बुमराह उस सीरीज को खेलने के लिए फिट नहीं थे, लेकिन वो फिर भी खेले। हालांकि अब IND vs AUS आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम चयन को लेकर असंजस बना हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version