Home Cricket IND W vs WI W: दीप्ति की फिरकी में फंसी वेस्ट इंडीज,...

IND W vs WI W: दीप्ति की फिरकी में फंसी वेस्ट इंडीज, 6 विकेट से जीता भारत

0
IND W vs WI W Live Score India vs West Indies women's t20 world cup 2023 latest updates

केप टाउन। IND W vs WI W: दीप्ति शर्मा की जादुई गेंदबाजी और रिचा घोष-हरमनप्रीत सिंह के बीच हुई शानदार 72 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से आसान शिकस्त दी। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 119 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने 18.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही हांसिल कर लिया। हरमनप्रीत 33 और रिचा घोष 44* रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारत की जीत की कहानी लिखी दीप्ति शर्मा ने। दीप्ति ने महज 15 रन देकर 3 अहम विकेट झटके और वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ ही दीप्ति ने टी20 मुकाबलों में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। इस जीत के साथ ही भारत का अगले दौर में प्रवेश तय हो गया है।

भारत को शुरूआती झटके, मंधाना फेल

119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने IND W vs WI W मैच में तेज शुरूआत की। पारी के पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा ने तीन चौके मारे। शेफाली और स्मृति मंधाना के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई। चौथे ओवर में मंधाना के रूप में भारत को पहला झटका लगा। मंधाना 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक मारने वालीं जेमिमा रॉड्रिग्स वेस्ट इंडीज के खिलाफ पूरी तरह फेल रहीं। जेमिमा महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दूसरे छोर पर शेफाली लगातार रन बनाती रहीं। जेमिमा की जगह कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने आईं। हरमन और शेफाली ने मिलकर टीम का स्कोर बढ़ाने की कोशिश की लेकिन 43 रनों के स्कोर पर शेफाली भी आउट हो गईं। शेफाली ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए।

IND W vs WI W : ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला : करिश्मा रामहरक ने चौथे ओवर में स्मृति मंधाना को विकेटकीपर रशदा विलियम्स ने स्टंपिंग किया।

दूसरा : चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर हेली मैथ्यूज ने जेमिमा रोड्रिग्ज को कैच एंड बोल्ड किया।

तीसरा : शेफाली बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन रामहरक की बॉल पर स्क्वेयर लेग में एफी फ्लेचर को कैच दे बैठीं।

भारत को वेस्टइंडीज ने दिया 119 रनों का लक्ष्य दिया

इससे पहले, टी20 वर्ल्ड कप के IND W vs WI W मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 119 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। 4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल पावर प्ले के खेल में महज 29 रन ही बना सकीं। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक दो विकेट गिरे। टेलर 42 और कैंपबेल 30 रन बनाकर आउट हुईं। 15वें ओवर में वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा। ओवर की दूसरी गेंद पर चिनेले हेनरी रन आउट हो गईं। वह चार गेंदों पर दो रन बना सकीं। स्मृति मंधाना के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने गिल्लियां बिखेर दीं।

IND vs AUS: 100वें टेस्ट में छाने को तैयार पुजारा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, लगाया टी20 में विकेटों का शतक

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने IND W vs WI W मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं।

भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 91 विकेट झटके हैं। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 125 विकेट लिए हैं।

IND W vs WI W T20 : दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

वेस्टइंडीजः हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेकेरा सेलमैन, करिश्मा रामहैरेक।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version