कोलकाता। IND vs SA : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी पर सवालिया निशान बरकरार है। चयनकर्ताओं से लेकर टीम इंडिया के कप्तान तक इस मामले पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। IND vs SA कोलकाता टेस्ट से पहले गुरुवार को भारतीय कप्तान शुभमन गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया। जब उनसे पूछा गया कि क्या शमी अब भी टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हैं, तो गिल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इसका सही जवाब चयनकर्ता ही दे पाएंगे।
PAK vs SL: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को धमकाया, आज का मुकाबला रद्द; सीरीज रिशेड्यूल
गिल ने कहा कि शमी जैसे अनुभवी और क्वालिटी पेसर को टीम से बाहर रखना कभी आसान नहीं होता। उन्होंने कहा,
“शमी जैसे गेंदबाज का चयन न कर पाना कठिन होता है। कई गेंदबाज उनके स्तर के नहीं हैं, लेकिन जो खिलाड़ी इस समय खेल रहे हैं, उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। चयन के दौरान मौजूदा फॉर्म और आने वाले टूर को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है।”
IND A vs SA A: पहला वनडे आज, टीम इंडिया के युवा धुरंधरों पर नजर; रोचक होगा मुकाबला
साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर शमी, फिटनेस पर उठे सवाल
IND vs SA टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद चयन को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि, बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने इस फैसले पर सफाई देते हुए कहा था – “शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।” गौरतलब है कि शमी ने हाल ही में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिल सकता है।
IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर से पीछा छुड़ाएगी मुंबई इंडियंस, LSG से ट्रेड डील शुरू
स्पिन और पेसर के बीच चयन बना चुनौती
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम चयन को लेकर आगे कहा कि एक्स्ट्रा स्पिनर और तेज गेंदबाज के बीच संतुलन बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “यह हमेशा कठिन फैसला होता है। अगर आप अतिरिक्त स्पिनर या पेसर के साथ जाते हैं, तो संतुलन को लेकर टकराव पैदा होता है। हम कल पिच की स्थिति देखकर ही अंतिम एकादश पर फैसला करेंगे।”
गिल ने माना कि IND vs SA टेस्ट मैच के नतीजे में स्पिनरों की भूमिका निर्णायक हो सकती है। उन्होंने कहा,“विकेट कल की तुलना में अलग नजर आ रही है। हम कल सुबह पिच देखकर स्पिन संयोजन पर फैसला करेंगे, क्योंकि ज्यादातर मामलों में मैच का नतीजा स्पिनर ही तय करते हैं।”











































































