IND vs AUS: सीरीज गंवाई और नंबर 1 का ताज भी, कप्तान रोहित ने बताया जिम्मेदार कौन!

311
Advertisement

चेन्नई। IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। जीत के साथ शुरुआत करने वाली रोहित शर्मा की टीम ने आखिरी दो मैच गंवा दिए जिसके कारण सीरीज भी उनके हाथ से निकल गई। इस हार ने रोहित शर्मा का दिल तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा था हालांकि हार ने टीम इंडिया और वर्ल्ड कप को लेकर उसकी तैयारी पर सवाल खड़ा कर दिया है।

लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन चूक गए बल्लेबाज

चेन्नई में खेले गए आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम केवल 248 रन पर ही सिमट गई। रोहित शर्मा का मानना था कि टीम ने खराब बल्लेबाजी की जिसके कारण IND vs AUS सीरीज उनके हाथ से निकल गई। मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि टीम को जो लक्ष्य मिला वो ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन दूसरी पारी में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्णा हो गया था। रोहित अपनी टीम की बल्लेबाजी से बिलकुल खुश नजर नहीं आए और कहा कि जीत के लिए जिस तरह की साझेदारियों की जरूरत थी वो उनकी टीम नहीं कर पाई। टीम इंडिया ने जिस तरह विकेट खोए कप्तान ने उसे निराशाजनक बताया।

SA vs WI: क्लासेन के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, 30 ओवर में ठोंक डाले 264 रन

किसी एक खिलाड़ी की नहीं पूरी टीम की हार

रोहित ने किसी एक खिलाड़ी पर हार की जिम्मेदारी डालने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो किसी एक या दो खिलाड़ी को हार का दोषी नहीं बता सकते क्योंकि ये हार पूरी टीम की है। टीम इंडिया को अगले पांच महीने में ऐसी ही कंडीशन में वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अहम है कि टीम सभी कमियों पर गौर करके आगे बढ़े। सलामी बल्लेबाजी रोहित ने आगे कहा, जरूरी था कि IND vs AUS इस मैच में एक बल्लेबाज आखिर तक टिका रहे। हर कोई अपना अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा था पर ऐसा हुआ नहीं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply