IND vs AUS : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची, रोहित और गिल भी साथ, वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से

76
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS : भारतीय वनडे टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंच गए हैं। यहां 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की IND vs AUS वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। टीम के साथ केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी साथ में रहे। इनके अलावा सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी इस दल में शामिल थे।

T20 WC 2026: नेपाल और ओमान ने किया क्वालिफाई, अब एक स्पॉट के लिए चार टीमों में जंग

🏏 तीन मैचों की IND vs AUS सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मैच तारीख स्थान
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी

इसके बाद दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खे ली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी।

Ranji Trophy: मो. शमी ने 4 गेंदों में झटके तीन विकेट, हैट्रिक से चूके; वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश

⭐ कोहली-रोहित की वापसी से बढ़ा रोमांच

यह IND vs AUS सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। पिछले कुछ समय से दोनों के भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, खासकर तब से जब शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई। कोहली और रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं।

Virat Kohli खेलना चाहते हैं 2027 वर्ल्ड कप, साथी प्लेयर ने किया बड़ा दावा

🗣️ गिल ने सीनियर खिलाड़ियों को बताया टीम की ताकत

कप्तान शुभमन गिल ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम को कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव की सख्त जरूरत है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद गिल ने कहा था —

“दोनों खिलाड़ियों का जो अनुभव और मैच-विनिंग क्षमता है, वह बेहद दुर्लभ है। इतने अनुभव, स्किल और क्वालिटी वाले खिलाड़ी दुनिया में गिने-चुने ही हैं।”

गिल का यह बयान साफ करता है कि वे सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट को अगले वर्ल्ड कप तक मजबूत दिशा में ले जाना चाहते हैं।

FIFA WC : इंग्लैंड और सऊदी अरब ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

⚡ टीम में नया जोश और संतुलन

इस बार भारतीय टीम में अनुभव और युवाशक्ति का बेहतरीन संतुलन नजर आ रहा है। जहां कोहली और रोहित जैसे अनुभवी बल्लेबाज स्थिरता देंगे, वहीं यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहेगी, जिन्हें जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में IND vs AUS सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है।

Share this…