नई दिल्ली / सिडनी। IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज – रोहित शर्मा और विराट कोहली – बुधवार को टीम इंडिया के पहले जत्थे के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुए। दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम के साथ देखा गया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह उनके फैंस के लिए रोहित और कोहली को अपने देश में खेलते देखने का शायद आखिरी मौका हो सकता है।
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
रोहित और कोहली 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरेंगे। दोनों ने इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अब IND vs AUS वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
PAK vs SA : पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
🇮🇳 पहला जत्था रवाना, गंभीर शाम की फ्लाइट से जाएंगे
टीम इंडिया के पहले बैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी सपोर्ट स्टाफ शाम की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
ICC Rankings : यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री, वनडे में शुभमन टॉप पर बरकरार, रोहित-कोहली को नुकसान
🗣️ कमिंस बोले – भारत के खिलाफ न खेल पाना निराशाजनक
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बारे में कहा –
“विराट और रोहित पिछले 15 वर्षों से भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम चेहरे रहे हैं। हमारे फैंस के लिए यह मौका शायद आखिरी हो कि वे दोनों को ऑस्ट्रेलिया में एक साथ खेलते देखें।”
उन्होंने बताया कि मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अनुसार भारत 2027 से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करेगा।कमिंस ने आगे कहा –
“दोनों महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को कई मौकों पर जीत दिलाई है। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है, क्योंकि स्टेडियम में भारतीय फैंस का शोर गूंजता रहता है। इस बार सीरीज मिस करना अफसोसजनक है।”
कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इस कारण IND vs AUS सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनकी गैरहाजिरी में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।
🏏 क्या यह रोहित और कोहली की आखिरी सीरीज होगी?
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा था कि उन्हें उम्मीद है रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या नहीं।
गंभीर ने कहा था –
“वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है। फिलहाल मौजूदा समय में फोकस करना जरूरी है। रोहित और कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उनका अनुभव टीम के लिए बहुत मूल्यवान रहेगा।”
गौरतलब है कि 19 सितंबर को शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।