IND vs AUS: तीन मैचों में स्कोर 0-0-0, क्या खत्म हो गया SKY का वनडे करियर!

424
Advertisement

चेन्नई। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ घर में भारतीय टीम ने 4 साल के बाद कोई सीरीज गंवाई। भारत की सीरीज हार में वैसे तो कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे,  लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने तीनों मैचों में कुछ खास नहीं किया।

IND vs AUS: सीरीज गंवाई और नंबर 1 का ताज भी, कप्तान रोहित ने बताया जिम्मेदार कौन!

टीम इंडिया की हार का कारण बने सूर्यकुमार

जो खिलाड़ी टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण रहा वो और कोई नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव थे। सूर्या इस IND vs AUS सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। सूर्या ने दोनों बार अपना विकेट मिचेल स्टार्क को ही दिया। वहीं तीसरे वनडे में उन्हें 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, लेकिन वहां भी ये खिलाड़ी एस्टन एगर की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गया।

SA vs WI: क्लासेन के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, 30 ओवर में ठोंक डाले 264 रन

हर मौके पर रहे फेल

सूर्या के लिए इस IND vs AUS सीरीज में खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका था। लेकिन वह ऐसा करने में कामियाब नहीं हो सके। सूर्या को श्रेयस अय्यर की इंजरी के कारण टीम में मौका दिया गया था। सूर्यकुमार यादव सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में फेल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा। लेकिन यहां भी सूर्या कुछ नहीं कर पाए।

WPL 2023: हो गई तस्वीर साफ, मुंबई-यूपी में नॉकआउट, दिल्ली सीधे फाइनल में

टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस IND vs AUS सीरीज को भी 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया। 2019 के बाद ये टीम इंडिया की घर में किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज हार है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply