केपटाउन। SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला जीत दर्ज करते हुए साख बचा ली। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम 48.2 ओवर में 260 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही यह सीरीज 1-1 पर समाप्त हो गई। पहला मैच बारिश से धुल गया था।
🚨 Record breakers!
South Africa win the third and final ODI after a stellar performance by Heinrich Klaasen chasing down 261 runs in just 29.3 overs 🤯
Details 👇https://t.co/YieLVt6zEp#SAvWI pic.twitter.com/Qcu3zxFmMS
— ICC (@ICC) March 22, 2023
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और काइल मेयर्स को 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके बाद शमराह ब्रूक्स और ब्रेंडन किंग ने मिलकर एक अर्धशतकीय भागीदारी की। दोनों स्कोर को 110 तक लेकर गए। इस दौरान ब्रूक्स 18 और किंग 72 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। शाई होप अच्छी शुरुआत के बाद 16 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद निकोलस पूरन के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वह 39 रन बनाकर चलते बने। होल्डर ने भी क्रीज पर टिककर बैटिंग करते हुए 36 रन बनाये। SA vs WI मैच में अंत तक वेस्टइंडीज की टीम 260 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन, फोर्टूइन और गेराल्ड कोएट्जी को 2-2 विकेट मिले।
IND vs AUS: आज करो या मरो का मुकाबला, जो टॉस जीतेगा-वो मैच जीतेगा!
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरूआत के बाद क्लासेन की धुआधार पारी
जवाबी पारी में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 3 रन बनाए और आउट हो गए। रैसी वैन डर डुसेन ने 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। एडेन मार्करम जब 25 रन बनाकर आउट हुए, तो दक्षिण अफ्रीका की स्थिति खराब हो गई। इस स्थिति में SA vs WI मैच में हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 54 गेंदों में शतक जमा दिया। वह 61 गेंदों में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्को यानसेन ने भी 43 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने 30वें ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 3 और अकील होसैन ने 2 विकेट झटके।