ICC Men’s Test Ranking: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद गड़बड़ाई सूची; टॉप पर आए विलियमसन, जो रूट को बड़ा झटका

449
Advertisement

नई दिल्ली। लॉर्डस में खेले गए एशेज टेस्ट के दूसरे मैच के बाद ICC ने टेस्ट के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की है। ICC Men’s Test Ranking में बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 4 स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज बनने से सिर्फ 1 अंक पीछे है। मौजूदा टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन को देखते हुए अब स्मिथ दोबारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बनने की कगार पर है।

ACC Emerging Teams Asia Cup: बीसीसीआई ने की India-A की 15 सदस्यी टीम की घोषणा, यश बने कप्तान

कमिंस ने एंडरसन को पछाड़ा

ICC Men’s Test Ranking गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए है। कमिंस ने 2 स्थान की छलांग लगाकर सूची में 826 अंक प्राप्त किये है। वहीं, एंडनसन अब 813 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए है। इसके अलावा पकिस्तानी स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है। अफरीदी अब 787 अंकों के साथ में 7वें स्थान से छठें स्थान पर आ गए है। रैंकिंग में अब भी टॉप पर भारत के रविचंद्रन अश्विन ही है। अश्विन को 860 अंक प्राप्त है।

IND vs WI Warm Up Match: आज मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया, वॉर्मअप मैच में तय होगी टेस्ट मैच की प्लेइंग XI

जबरदस्त लय में दिख रहे स्मिथ

एशेज टेस्ट के दूसरे मैच में शतक जड़कर स्टीव स्मिथ अपनी नंबर-1 की कुरसी दोबारा कब्जाने की फिराक में है। दूसरे टेस्ट में अपना 32वां शतक जड़ने के बाद स्मिथ जबरदस्त लय में नजर आ रहे है। वे ICC Men’s Test Ranking में 882 अंकों के साथ में दूसरे नंबर पर आ गए है। उन्होंने अब तक खेले गए दो एशेज टेस्ट में 1 शतक 166 रन बना लिए है।

Andrew Balbirnie: हार से निराश आयरिश कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टीम में रातों-रात बड़े बदलाव

पहले से 5वें पायदान पर खिसके जो रूट

पिछली ICC Men’s Test Ranking में टॉप पर चल रहे इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट अब 866 अंकों के साथ 4 स्थान नीचे गिरकर 5वें नंबर पर आ गए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 तथा 18 बनाए थे। जिस कारण उन्हें इस सूची में 4 स्थान का नुकसान हुआ है।

World cup Qualifier: जिम्बाब्वे बाहर.. लेकिन आसान नहीं स्कॉटलैंड की राह, खूंटा जमाए बैठा है नीदरलैंड्स!

विलियमसन ने मार्च में खेला था आखिरी टेस्ट

ICC Men’s Test Ranking में विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज बने किवी कप्तान केन विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 2021 अगस्त के बाद यह पहली बार है, जब किवी दिग्गज टॉप पर पहुँचे है। वे सबसे 2015 में पहली बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बने थे। फिलहाल विलियमसन चोटिल होने के बावजूद 883 अंकों के साथ दोबारा सूची में टॉप पर आ गए।

Ajit Agarkar के सामने चुनौतियों का पहाड़, अगले 100 दिनों में आर या पार

टॉप-10 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज

ICC Men’s Test Ranking की बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज शामिल है। जिसमें 882 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ है। तीसरे स्थान पर मार्नस लाबुशेन 873 अंक, चौथे नंबर पर ट्रेविस हेड 872 अंक और 7वें स्थान पर उस्मान ख्वाजा के 847 अंक है। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने 24 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अब 18वें पायदान पर आ गए है। इसके अलावा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 9 स्थान की छलांग लगाकर 23वां स्थान प्राप्त किया है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply