Andrew Balbirnie: हार से निराश आयरिश कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टीम में रातों-रात बड़े बदलाव

0
287
Andrew Balbirnie steps down as Ireland captain for white ball cricket, paul stirling replaced him as interim captain
Advertisement

डबलिन। Andrew Balbirnie: वनडे वर्ल्ड कप 202& की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर हो रही है। इसके इसके लिए अभी तक 9 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। सभी टीमों का वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का सपना होता है। लेकिन आयरलैंड क्रिकेट टीम भारत में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। इसी वजह से एंड्रयू बालबर्नी ने आयरलैंड के कप्तान पद से हटने का फैसला किया है।

एंड्रयू बालबर्नी ने लिया कप्तानी छोडऩे का फैसला

आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान Andrew Balbirnie ने सफेद गेंद के क्रिकेट में कप्तानी छोडऩे की घोषणा की है। इसकी पुष्टि आयरलैंड क्रिकेट ने की है। &2 साल के बालबर्नी ने साल 2019 के आखिरी में टीम की कप्तानी संभाली थी। उन्होंने आयरलैंड की टीम के लिए 4 टेस्ट, 33 वनडे और 52 टी20 मैचों में कप्तानी की है। अब उनकी जगह पॉल स्टर्लिंग को अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है, जिन्होंने 13 मैचों में टीम की कप्तानी की है।

World cup Qualifier: जिम्बाब्वे बाहर.. लेकिन आसान नहीं स्कॉटलैंड की राह, खूंटा जमाए बैठा है नीदरलैंड्स!

एंड्रयू बालबर्नी हुए भावुक, दिया ये बयान

Andrew Balbirnie ने कहा कि बहुत सोचने और विचार करने के बाद मैंने वनडे और टी20 की कप्तानी छोडऩे का फैसला किया है। पिछले कुछ सालों से इस टीम को लीड करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। मुझे सपोर्ट करने के लिए खिलाडिय़ों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के फैंस का मैं आभारी हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, लेकिन मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।

Ajit Agarkar के सामने चुनौतियों का पहाड़, अगले 100 दिनों में आर या पार

सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

आयरलैंड क्रिकेट बॉर्ड ने Andrew Balbirnie की जगह पॉल स्टर्लिंग को वाइट बॉल क्रिकेट के लिए अंतरिम कमान सौंपी है। क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने कहा कि वे सितंबर के अंत तक कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए सहमत होने के लिए पॉल को भी धन्यवाद देना चाहूंगें। हमारे अगले इंटरनेशनल मैचों से पहले 202& के अंत में एक स्थायी कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर क्वालफाइ की दहलीज पर पहुँची स्कॉटलैंड

वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम

आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम सुपर सिक्स में भी जगह नहीं बना पाई और अपने चार ग्रुप मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई। ग्रुप-बी में आयरलैंड सिर्फ यूएई को हराने में सफल रही थी। क्वालीफायर में सातवें स्थान के लिए खेले गए मैच में नेपाल को शिकस्त दी। टीम के इस प्रदर्शन के बाद ही Andrew Balbirnie ने ये फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here