Ajit Agarkar के सामने चुनौतियों का पहाड़, अगले 100 दिनों में आर या पार

0
272
Ajit Agarkar to face many challenges in coming 100 days, team selection for asia cup to world cup 2023 and chances to young players
Advertisement

मुंबई। Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीती शाम टीम इंडिया के अगले मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर के नाम का एलान कर दिया। फरवरी 2023 में चेतन शर्मा के इस पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली हो गया था। अगरकर अपने कार्यकाल का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज टीम के चयन के साथ करेंगे। मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर के सामने अगले 100 दिनों के अंदर 2 बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के चयन की चुनौतियां होंगी। इसमें पहले एशिया कप टीम का चयन जो अगस्त महीने के आखिर में खेला जाना है। वहीं भारत की ही मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टीम का चयन। यह दोनों ही टूर्नामेंट अगरकर के लिए उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर भी देखे जा सकते हैं।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर क्वालफाइ की दहलीज पर पहुँची स्कॉटलैंड

आईसीसी ट्राफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश

टीम इंडिया पिछले 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म नहीं कर पाई है। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता के तौर पर Ajit Agarkar को ऐसी टीम का चयन करना होगा जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हो सकें। साथ ही पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम को अपने अहम खिलाडिय़ों की चोटिल होने की समस्या से भी जूझना पड़ा है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडिय़ों को तैयार करना भी एक चुनौती के तौर पर अजीत अगरकर को सामना करना पड़ेगा।

Ashes 2023: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये मुख्य खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार करना

साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में अभी से उस टूर्नामेंट के लिए टीम को तैयार करने की योजना बनानी होगी। भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है और उस टीम का हिस्सा Ajit Agarkar भी थे। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता के तौर पर उनके सामने इस टूर्नामेंट के लिए भी टीम तैयार करने की एक चुनौती होगी।

ICC Women’s ODI Ranking: चमारी अथापत्थु बनी विश्व की नंबर-1 बल्लेबाज, जयसूर्या की बराबरी की

नए कप्तानों की नियुक्ति करना

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें टीम को नया कप्तान मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए कप्तान चुना जाएगा। इसको लेकर Ajit Agarkar को एक बड़ा फैसला लेना होगा। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में भी नए कप्तान की नियुक्ति देखने को मिल सकती है।

IND vs WI: सिर्फ 3 और विकेट जडेजा को बनाएंगे नंबर-1 बॉलर!, कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

सीनियर खिलाडिय़ों के रिप्लेसमेंट तैयार करना

टीम इंडिया में अगली कुछ सीरीजों में कई सीनियर खिलाडिय़ों की जगह युवा खिलाडिय़ों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है। इसके पीछे अभी से उन्हें रिप्लेसमेंट के लिए तैयार करना होगा। मुख्य चयनकर्ता के तौर पर Ajit Agarkar को युवा खिलाडिय़ों को लगातार मौका देने का एक बड़ा फैसला लेना होगा ताकि उन्हें उस पोजीशन के लिए तैयार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here