Home Cricket World cup Qualifier: जिम्बाब्वे बाहर.. लेकिन आसान नहीं स्कॉटलैंड की राह, खूंटा...

World cup Qualifier: जिम्बाब्वे बाहर.. लेकिन आसान नहीं स्कॉटलैंड की राह, खूंटा जमाए बैठा है नीदरलैंड्स!

0
World cup Qualifier zimbabwe-eliminated from world cup 2023, now qualifiers scenario between Scotland and Netherlands for final spot

हरारे। World cup Qualifier: जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गया है। क्वालिफाई करने के लिए उसे बीते दिन खेले गए मैच में स्कॉटलैंड को हराना था, पर वो ऐसा नहीं कर सका। स्कॉटलैंड के खिलाफ वो अपना मैच 31 रन से हार गया और इसी के साथ उसके भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने का ख्वाब भी टूट गया। जिम्बाब्वे के बाहर होने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में वर्ल्ड कप कौन खेलेगा? वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के 6-6 अंक हैं। वहीं नीदरलैंड्स के 4 अंक हैं। जिम्बाब्वे तो लोअर रन रेट के चलते पहले ही रेस से बाहर हो चुका है। ऐसे में अब पूरा खेल स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच का है।

Ajit Agarkar के सामने चुनौतियों का पहाड़, अगले 100 दिनों में आर या पार

कल होने वाला मैच तय करेगा किस्मत

क्वालिफायर खेल रही टॉप की दो टीमों को वर्ल्ड कप खेलने भारत आना है। श्रीलंका पहले से ही अपना नाम उस लिस्ट में कन्फर्म करा चुका है। लेकिन दूसरी टीम को लेकर खेल अभी जारी है। और, इस खेल के नतीजे के लिए गुरुवार यानी 6 जुलाई को स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला World Cup Qualifier मैच बेहद अहम है। अगर 6 जुलाई के मैच में नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड को हरा देता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। लेकिन फिर स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में आगे जाएगा कौन? तो इस सवाल का जवाब इससे मिलेगा कि नीदरलैंड्स अगर जीतता है तो स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका वो मार्जिन क्या होगा?

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर क्वालफाइ की दहलीज पर पहुँची स्कॉटलैंड

कैसी है नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की आगे की राह?

स्कॉटलैंड का रनरेट जिम्बाब्वे से भी नीचे चला जाएगा अगर नीदरलैंड्स 250 रन बनाने के बाद उसे 83 रन के अंतर से हराता है। और, फिर इस सूरत में नीदरलैंड्स को भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने का टिकट मिल जाएगा। लेकिन, स्कॉटलैंड इस World Cup Qualifier मैच में अगर सिर्फ नीदरलैंड्स को हरा देता है। या फिर नीदरलैंड्स से हार भी जाता है पर उस हार का मार्जिन 31 रन से ज्यादा का नहीं हुआ तो उस सूरत में उसे वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाएगा।

Ashes 2023: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये मुख्य खिलाड़ी

नीदरलैंड को झोंकनी होगी अपनी पूरी क्षमता

मतलब नीदरलैंड्स 250 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को अगर 31 रन से हराता है तो भी वो वर्ल्ड कप का टिकट हासिल नहीं कर सकता। इसके लिए उसे स्कॉटलैंड को 32 रन से तो हराना ही होगा। क्योंकि उसी सूरत में स्कॉटलैंड से बेहतर रनरेट नीदरलैंड्स का हो सकेगा। अब अगर स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उसने 250 रन बनाए तो नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप खेलने के लिए जीत के लक्ष्य को 44.1 ओवर के आसपास या उससे पहले तो चेज करना ही होगा। मतलब World Cup Qualifier के मैच में जो टारगेट स्कॉटलैंड उसे देगा, उसे वो जितनी जल्दी हासिल करेगा, वो उसके लिए उतना फायदे वाला सौदा होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version