ACC Emerging Teams Asia Cup: बीसीसीआई ने की India-A की 15 सदस्यी टीम की घोषणा, यश बने कप्तान

408
Pic Credit: @BCCI
Advertisement

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने ACC Emerging Teams Asia Cup के लिए टीम इंडिया की ए टीम की घोषणा कर दी है। यश धूल को इस 15 सदस्यी टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, अभिषेक शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जुनियर क्रिकेट कमेटी द्वारा चूनी गई इस टीम में आईपीएल की चार टीमों के युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें गुजरात, पंजाब, राजस्थान और चेन्नई के खिलाड़ी मौजूद है। इन खिलाड़ियों ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। भारतीय टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में सितांशु कोटक मुख्य कोच होंगे। वहीं, साईराज बहुतुले बॉलिंग कोच तथा मुनीश बाली फील्डिंग कोच की भूमिका में दिखेंगे।

IND vs WI Warm Up Match: आज मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया, वॉर्मअप मैच में तय होगी टेस्ट मैच की प्लेइंग XI

ACC Emerging Teams Asia Cup में सबसे पहला नाम साई सुदर्शन का है। जिन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए बल्लेबाजी में अपनी अलग छाप छोड़ी थी। पंजाब की टीम के ओपनर प्रभसिमरन सिंह तथा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भी टीम में मुख्य स्थान दिया गया है। वहीं, राजस्थान के उभरते हुए सितारे ध्रुव जूरेल तथा रियान पराग पर भी कमेटी ने एक बार फिर भरोस जताया है। इसके आलावा चेन्नई की टीम से बांए हाथ के स्पिनर आकाश सिंह और ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरेकर को भी टीम में जगह दी गई है। स्टेंड बाय खिलाड़ियों में मुंबई के नेहल वढेरा तथा स्नेल पटेल का नाम मौजूद है।

Andrew Balbirnie: हार से निराश आयरिश कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टीम में रातों-रात बड़े बदलाव

श्रीलंका में एक दूसरे से भिड़ेंगी 8 टीमें

14 से 23 जुलाई के बीच एसीसी द्वारा आयोजित किया जा रहा ACC Emerging Teams Asia Cup श्रीलंका के कोलोंबो में खेला जाएगा। वन-डे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में ओमान, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और बांग्लादेश-ए टीम को शामिल किया गया है। वहीं, ग्रुप-बी में भारत-ए, पाकिस्तान-ए, नेपाल और यूएई की टीम मौजूद है। लीग स्टेज में प्रत्येक टीम के 3 मैच होंगे और सभी मुकाबले टीम को अपने ही ग्रुप की टीम के साथ खेलने है। भारत का पहला मैच 15 जुलाई को यूएई से होगा। वहीं, 16 जुलाई को अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भिडे़गी। 19 जुलाई को टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply