Home Wrestling World U20 Wrestling Championships 2022 में प्रिया ने जीता सिल्वर, भारत को...

World U20 Wrestling Championships 2022 में प्रिया ने जीता सिल्वर, भारत को 9वां मैडल

0
Wrestler Priya Malik won silver in World U20 Wrestling Championships 2022, 9th medal for India
Pic Credit: https://uww.org

नई दिल्ली। World U20 Wrestling Championships 2022 : बुल्गारिया के सोफिया में में चल रही विश्व U20 रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में कैडेट विश्व चैंपियन प्रिया मलिक ने महिलाओं के 76 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीता। प्रिया ने फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में जापान की अयानो मोरो के खिलाफ पहला अंक हासिल किया, लेकिन दूसरे राउंड में तीन अंक गंवाकर उन्हें 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या नौ हो गई, जिसमें 2 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं।

Shoaib Akhtar का खुलासा, पाक टीम प्रबंधन ने गांगुली की पसलियां तोड़ने को कहा

इससे पहले प्रिया ने कजाकिस्तान की अलीना येरटोस्टिक को चित करके मात दी और उसके बाद क्वार्टर-फाइनल में तुर्की की मेलिसा सरिटैक को 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में U20 यूरोपीय चैंपियन हंगरी की वेरोनिका न्यिकोस को 6-5 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

प्रियांशी ने जीता ब्रॉन्ज मैडल

प्रिया के अलावा प्रियांशी प्रजापत (महिला 50 किग्रा) ने भी World U20 Wrestling Championships 2022 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मैडल जीता। यह वैश्विक स्तर पर प्रियांशी प्रजापत का पहला पदक था। प्रियांशी प्रजापत ने न्23 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान की लौरा गनिकीजी को राउंड ऑफ 16 में 8-0 से हराया और क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए यूक्रेन की ऐडा केरीमोवा पर 9-7 से जीत हासिल की।

UEFA Champions League में भारतीय फुटबॉलर मनीषा कल्याण ने इतिहास रचा

ये हैं अन्य पदक विजेताः पुरुषों के 125 किलो भार वर्ग में महेंद्र बाबासाहेब गायकवाड़ ने भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता। पुरुषों के 57 किलो भार वर्ग में अभिषेक ढाका, 61 किलो में मोहित कुमार, 65 किलो में सुजीत, 70 किलो में मुलायम यादव, 74 में सागर जगलान और 97 किलो में नीरज ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

Asia Cup 2022: दोगुनी कीमत पर ब्लैक हो रहे भारत-पाक मैच के टिकट

सोनम मलिक करेंगी अपना डेब्यू

महिला वर्ग में दो बार की अंडर -17 विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक यहां अपना डेब्यू करेंगी। पहली बार इस चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships 2022) में उतर रहीं सोनम भी भारत की तरफ से गोल्ड की मजबूत दावेदार हैं। बुल्गारिया के सोफिया में 21 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 600 से अधिक रेसलर हिस्सा ले रहे हैं।

FIFA के बैन का साइड इफेक्ट, ताशकंद में फंसी भारत की क्लब फुटबॉल टीम, पीएम मोदी से मांगी मदद

पिछले बार भारत रहा था 11वें स्थान पर

रूस की ऊफा में 2021 में आयोजित चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships) में भारत 11वें स्थान पर रहा था। भारतीय रेसलर्स ने 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल्स सहित कुल 11 मैडल जीते थे। जबकि मेजबान रूस 9, अमेरिका 7 और ईरान 6 गोल्ड के साथ टॉप 3 देश थे। जबकि कोरोना के कारण जापान की टीम इस चैंपियनशिप में शामिल नहीं हुई थी। इस साल जापान की नोनोका ओजाकी महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

ICC : क्रिकेट ही क्रिकेट, 5 साल में 777 मैच, भारी वर्कलोड लेकिन मशीन बनेंगे खिलाड़ी!

World U20 Wrestling Championships 2022: भारत की रेसलिंग टीम

पुरुष फ्रीस्टाइलः अभिषेक ढाका (57 किग्रा), मोहित कुमार (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), रवि (65 किग्रा), मुलायम यादव (70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), दीपक (79 किग्रा), जिंती कुमार (86 किग्रा), आकाश (92 किग्रा), नीरज (97 किग्रा), महेंद्र गायकवाड़ (125 किग्रा)।

ग्रीको रोमनः अनूप (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), अंकित गुलिया (67 किग्रा), दीपक (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुरजीत सिंह (87 किग्रा), नरिंदर चीमा ( 97 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा)

महिला फ्रीस्टाइलः प्रियांशी (50 किग्रा), आरती (53 किग्रा), मंजू (55 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भाग्यश्री (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), प्रियंका (65 किग्रा), आरजू (68 किग्रा), रितिका (72 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा)

IND vs ZIM: भारतीय टीम जम्बाब्वे रवाना, एयरपोर्ट पर बोले वरुण धवन ‘बेस्ट ऑफ लक’

World U20 Wrestling Championships 2022 में भारतीय पहलवानों का शेड्यूल

US Open : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर यूएस ओपन से भी बाहर हुए जोकोविच

20 अगस्त, शनिवार

क्वालीफाइंग और सेमीफाइनलः ग्रीको-रोमन सेमीफाइनलः 60 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

रेपेचेज और फाइनलः ग्रीको-रोमन 55 किग्रा, 63 किग्रा, 77 किग्रा, 87 किग्रा और 130 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – दोपहर 1ः30 बजे से

21 अगस्त, रविवार

रेपेचेज और फाइनलः ग्रीको-रोमन 60 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा और 97 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले – शाम 6.30 बजे से

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version