नई दिल्ली। UEFA Champions League: भारतीय फुटबॉल संघ पर फीफा के बैन से परेशान फुटबॉलप्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की अहम सदस्य 20 वर्षीय मनीषा कल्याण ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। मनीषा यूएफा महिला चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) में खेलने वालीं देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। माकरियो स्टेडियम में अपोलन लेडीज एफसी के लिए खेलते हुए मनीषा ने यह उपलब्धि हांसिल की।
Asia Cup 2022: दोगुनी कीमत पर ब्लैक हो रहे भारत-पाक मैच के टिकट
मनीषा हालिया दौर की भारत की स्टार फुटबॉलर्स में से एक हैं। पिछले एक साल में उनका करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा है। ऐसे दौर में अब यूफा महिला चैंपियंस लीग में खेलने का मौका हांसिलकर उन्होंने अपने करियर में एक और तमगा हांसिल कर लिया है। UEFA Champions League में गुरुवार को अपोलन और लातवियन क्लब रिगास एफसी के बीच मैच खेला गया। इस क्वालिफाइंग मैच में मनीषा को 60वें मिनट में सब्सिटियूट के तौर पर खेलने का मौका मिला। अपोलन ने इस मैच में रिगास को 3-0 से शिकस्त दी।
Table Tennis: जयपुर की समायरा को दोहरे खिताब
विदेशी लीग में खेलने वाली चौथी खिलाड़ी
मनीषा किसी विदेशी लीग में खेलने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी बनी हैं। पिछले कुछ समय में मनीषा ने भारतीय महिला फुटबाल लीग में गोकुलम केरल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में भी उनका प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है। इसी के आधार पर उनका चयन UEFA Champions League के लिए हुआ।
Western and Southern Open: नडाल दूसरे दौर में बाहर, ब्रिटेन के मरे भी हारे
प्लेयर ऑफ द सीजन बनीं मनीषा
मनीषा कल्याण डियन विमेंस फुटबॉल (आईडब्ल्यूएल) लीग के पिछले सीजन में ‘प्लेयर ऑफ द सीजन’ रही थीं। उस टूर्नामेंट में मनीषा ने कुल 14 गोल अपने नाम किए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही गोकुलम केरल ने पहला आईडब्ल्यूएल खिताब जीता था। मनीषा को इसी साल एआईएफएफ महिला ‘फुटबॉलर ऑफ द इयर’ भी चुना गया। साल 2021 में मनीषा ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर’ भी बनी थीं।
Neeraj Chopra इस इवेंट से करेंगे वापसी, CWG सिल्वर मैडलिस्ट अविनाश साबले भी होंगे शामिल
ब्राजील के खिलाफ किया था धमाका
नवंबर 2021 में मनीषा भारत के लिए खेलते हुए ब्राजील के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने उतरी थीं। इसी मैच में मनीषा के करियर को बदल कर रख दिया था। 20 साल की विंगर मनीषा ने ब्राजीलियन डिफेंस को चीरते हुए गोल दागा था। वह सीनियर फुटबॉल में ब्राजील के खिलाफ गोल दागने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बनी थीं। इसके अलावा हाल ही में एक दोस्ताना मैच में मनीषा ने अपोलन की ओर से ओमोनिया एफसी के खिलाफ खेलते हुए 4-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।