Western and Southern Open: नडाल दूसरे दौर में बाहर, ब्रिटेन के मरे भी हारे

584
Advertisement

नई दिल्ली। Western and Southern Open : करीब डेढ़ महीने बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे राफेल नडाल वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दूसरे दौर में उन्हें क्रोएशिया के बोरना कोरिक ने 7-6, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। इसी महीने के अंत में शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन (US Open) से ठीक पहले नडाल को यह बड़ा झटका लगा है। नडाल के अलावा ब्रिटेन के एंडी मरे भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Neeraj Chopra इस इवेंट से करेंगे वापसी, CWG सिल्वर मैडलिस्ट अविनाश साबले भी होंगे शामिल

चोट के कारण करीब 6 सप्ताह से कोर्ट से बाहर रहे नडाल के लिए यूएस ओपन से पहले Western and Southern Open टूर्नामेंट तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन को एक युवा खिलाड़ी ने 3 सेटों तक चले मुकाबले में आसानी से शिकस्त दी। लंबे समय बाद कंधे की चोट से उबरकर मार्च में लौटे कोरिक की यह टूर पर पांचवीं जीत है।

IND vs ZIM 1st ODI: Team India का विजयी आगाज, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

विंबलडन बीच में छोड़ दिया था नडाल ने

वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल छह जुलाई के बाद पहला मैच खेल रहे थे। पेट में दर्द की वजह से उन्होंने विंबलडन के सेमीफाइनल में निक किर्गियोस के खिलाफ मुकाबला छोड़ दिया था। कोर्ट पर पिछली चोट का कोई असर नडाल के खेल में नहीं दिख रहा था। उन्होंने एक सर्विस 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। यह मैच दो घंटे 51 मिनट चला।

Indian Olympic Association पर भी बैन का खतरा, अब सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासकों की समिति बनाने पर दिया स्टे

वाइल्ड कार्डधारी शेल्डन ने रूड को हराया

इसके अलावा 11वीं रैंकिंग के कैमरून नोरी ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे (Andy Murray) को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। टेलर फ्रिट्ज ने Wimbledon के फाइनल में पहुंचने वाले निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 से हराया। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले 19 साल के बेन शेल्डन ने पांचवीं रैंकिंग के कैस्पर रूड को हराया। शेल्डन 21 वर्ष में शीर्ष पांच में शामिल किसी प्रतिद्वंद्वी को हराने वाले पहले अमेरिकी हो गए। इससे पहले एंडी रोडिक ने 2001 में गुस्तावो कुएर्तन को हराया था।

Ireland ने अफगानिस्तान को दी शिकस्त, टी20 सीरीज 3-2 से जीती

रादूकानू ने अजारेंका को किया बाहर

Western and Southern Open टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग में 19 साल की एमा रादूकानू ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-0, 6-2 से शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। रादूकानू ने इससे पहले सेरेना विलियम्स के खिलाफ पहले दस और 13वीं वरीयता की अजारेंका के खिलाफ सात अंक लिए। अब अगले दौर में रादूकानू का मुकाबला दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला के खिलाफ होगा। पिछले हफ्ते टोरंटो में खिताब जीतने वालीं वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गईं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply