मुंबई। ICC ने मेंस क्रिकेट का अगले 5 सालों का अपना फयूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। इसके अनुसार वर्ष 2023 से 2027 की अवधि में क्रिकेट खेलने वाले देश भरपूर क्रिकेट खेलेंगे। 777 मैचों का आयोजन इन 5 सालों में होगा। जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल हैं। इन मैचों में Team India के भी कुल 141 मैच शामिल हैं। जबकि 2022 के साथ समाप्त हो रही वर्तमान 5 साल की अवधि में ICC ने कुल 694 मैच आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया था।
Men’s Future Tour Program for 2023-27 announced 📢
Details 👇https://t.co/33MN4USU6L
— ICC (@ICC) August 17, 2022
इसका अर्थ है कि आगामी ICC FTP में 83 मैच बढ़ा दिए गए हैं। यह तो तब है जबकि दुनियाभर में क्रिकेटर्स भारी वर्कलोड का शिकार हो रहे हैं। लगातार महीनों तक परिवार से दूर रहने के कारण क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। कुछ समय पूर्व इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
Sultan Azlan Shah Cup 2022 हॉकी टूर्नामेंट नवंबर में, भारत-ऑस्ट्रेलिया सहित 5 देश खेलेंगे
वनडे क्रिकेट से विदाई लेते समय स्टोक्स ने खिलाड़ियों के वर्कलोड पर गहरी नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि हम पेट्रोल-डीजल से नहीं चलते हैं। खिलाड़ियों को भी आराम चाहिए। एक ही समय में टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। यह खिलाड़ियों को अंदर से तोड़ रहा है। लेकिन ICC के नए एफटीपी को देखते हुए लगता नहीं कि स्टोक्स की बात से काउंसिल कोई इत्तेफाक रखती हो।
Arjuna Ranatunga: पूर्व कप्तान से क्रिकेट बोर्ड ने मांगा 200 करोड़ रुपए का हर्जाना, बयान से बढ़ी तकरार
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। यहां तक कि पाकिस्तान आगामी ICC FTP साइकिल में 12 सदस्य देशों में से 10 के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। पाकिस्तान चार साल की अवधि में 27 टेस्ट, 47 वनडे और 56 टी-20 खेलेगा। पाकिस्तान इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। साथ ही 2023 एशिया कप की मेजबानी भी करेगा। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी।
5 साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 खेलेगा भारत
Team India अगले 5 सालों में कुल कुल 141 मैच खेलेगी। इसमें 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच शामिल हैं। इस दौरान टीम इंडिया को ICC टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट भी खेलने होंगे। इस अवधि में सिर्फ अगस्त 2024 एक ऐसा महीना है, जबकि भारतीय टीम को किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेलना है। आईसीसी के कलेंडर के मुताबिक अधिकांश सीरीज 3 मैचों की होंगी।
BCCI की मांग के अनुरूप आईसीसी ने हर साल अप्रैल और मई को मिलाकर IPL के लिए करीब ढाई महीने का विंडो तय कर दिया है। इस दौरान इंटरनेशनल सीरीज इक्का-दुक्का ही खेली जाएंगी। बीसीसीआई लंबे समय से आईसीसी से यह मांग कर रहा था कि आईसीसी के शेड्यूल में आईपीएल को स्पेशल विंडो दे दी जाए।
Sultan Azlan Shah Cup 2022 हॉकी टूर्नामेंट नवंबर में, भारत-ऑस्ट्रेलिया सहित 5 देश खेलेंगे
पहले से तय शेड्यूल पर होंगे ICC इवेंट्स
ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के अनुसार इन 5 सालों की अवधि में आईसीसी के पूर्व निर्धारित इंटरनेशल इवेंट्स अपने निर्धारित समय पर ही होंगे। 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में और 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 2025 में होने वाली वनडे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। जबकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। जबकि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा।