ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, भारत की मुश्किलें बढ़ी, ये टीमें लगभग बाहर

354
ICC Women's WC australia steps into semi finals, trouble for team india, latest sports update
Advertisement

 

नई दिल्ली। ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे पहले आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले पांच लीग मैचों में से चार मैच जीते हैं और एक मैच टीम का बेनतीजा रहा है। इस तरह टीम के खाते में 9 अंक हो गए हैं और टीम ने आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इसी के साथ तीन टीमों के लिए अब मुश्किल बढ़ गई है, जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। अंकतालिका में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 अंकों के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारतीय टीम के लिए आगे की राह हुई मुश्किल

ICC Women’s WC 2025 में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की कर ली है तो वहीं इसी के साथ टीम इंडिया के लिए आगे की राह भी काफी मुश्किल हो गई है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय महिला टीम अभी चौथे नंबर पर चार अंकों के साथ है, जिसमें उन्होंने 4 मैच खेले हैं और उसमें से 2 में जीत हासिल की है तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में बचे अगले तीन मुकाबले काफी अहम हो गए हैं, जिसमें उनका सामना इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम से होगा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की करने के लिए इन तीनों में जीत हासिल करना जरूरी है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की स्थिति मजबूत, न्यूजीलैंड भी रेस में

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अब बाकी बचे तीन स्थानों के लिए भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी मजबूत दिख रही है। इंग्लैंड की टीम अभी 7 अंकों के साथ ICC Women’s WC अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि अफ्रीकी महिला टीम 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूदा।

ICC Women’s WC: भारत की जीत से अंक तालिका में मची खलबली, पाकिस्तान के हुए बुरे हाल

कीवी महिला टीम के अभी 4 मैचों में भले ही तीन अंक हैं लेकिन यदि वह अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों को जीतने में कामयाब होती हैं तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगी।

Abhishek Sharma बने प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला वर्ग में स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड

एक हार इन टीमों को कर देगी बाहर

बांग्लादेश की टीम ने ICC Women’s WC के 5 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीता है। एक और हार टीम को सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी। अगर कोई मैच अब बारिश में धुला तो भी टीम के सेमीफाइनल में जाने के चांस खत्म हो जाएंगे।

श्रीलंका की टीम के अभी 3 मैच बाकी हैं और टीम 8 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन एक और हार श्रीलंका के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। यही हाल पाकिस्तान की टीम का भी है। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों का जीत का खाता नहीं खुला है। हालांकि, श्रीलंका के खाते में 2 और पाकिस्तान के खाते में एक अंक है।

Share this…